Lucknow: PWD मंत्री जितिन प्रसाद के सख्त निर्देश, विभागीय कार्यों को गंभीरता से कराएं पूरा

Lucknow News Today: लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने सोमवार को लोक निर्माण मुख्यालय स्थित तथागत सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

Report :  Shashwat Mishra
Update:2022-09-12 21:56 IST

PWD मंत्री जितिन प्रसाद ने की अधिकारियों के साथ बैठक

Lucknow: "अनजुडी बसावटो को पक्की सड़क से जोड़े जाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाये। अनजुड़ी बसावटों को पक्की सड़क से जोड़े जाने का कार्य सरकार की प्रथमिकता में है। सड़कों की विशेष मरम्मत व नवीनीकरण के कार्यों को भी निश्चित समयावधि निर्धारित कर प्राथमिकता के आधार पर करवायें।" ये निर्देश लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद (Public Works Minister Jitin Prasad) ने सोमवार को लोक निर्माण मुख्यालय (Public Works Headquarters) स्थित तथागत सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में दिये।

इन कार्यों के मद्देनजर हुई बैठक

जितिन प्रसाद (Public Works Minister Jitin Prasad) ने समीक्षा बैठक में 5 करोड़ से अधिक लागत के निर्माणधीन मार्गाें की प्रगति, 02 करोड़ से अधिक लागत के निर्माणाधीन सेतु कार्याे की प्रगति, विशेष मरम्मत या नवीनीकरण कार्याे की प्रगति, 50 करोड से अधिक लागत के भवन निर्माण कार्यों की प्रगति और ऐसे कार्य जिनको पूर्ण करने मे लक्षित तिथि से अधिक समय लग रहा है, उसकी समीक्षा की। प्रसाद ने समीक्षा बैठक में जिन कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी हैं, लेकिन अब तक निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है, उसके सम्बन्ध में आने वाली समस्याओं की जानकारी लेते हुये निर्देश दिया कि समस्याओं का निराकरण कराकर जल्द से जल्द कार्यों को प्रारम्भ कराने और निर्माण कार्य प्रारम्भ न होने के सम्बन्ध में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय कर कार्यवाही किये जाने का भी निर्देश दिये।

विभागीय कार्यों को गंभीरता से लेकर पूरा कराएं

लोक निर्माण मंत्री (Public Works Minister Jitin Prasad) ने निर्देश दिया कि विभागीय कार्यों को पूरी गम्भीरता से लेते हुये पूरा करायें, ढ़िलाई बरतने पर सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नरेन्द्र भूषण ने लोक निर्माण मंत्री को आश्वासन दिया कि दिये गये निर्देशों का प्राथमिक आधार पर शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।

ये अधिकारी रहे उपस्थित

समीक्षा बैठक में लोक निर्माण राज्यमन्त्री बृजेश सिंह (Minister of State for Public Works Brijesh Singh), विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग प्रभुनाथ (Special Secretary Public Works Department Prabhunath) एवं कामता प्रसाद, प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष संदीप कुमार, प्रमुख अभियन्ता (परिकल्प एवं नियोजन) अरविन्द कुमार (जैन), प्रबन्ध निदेशक राजकीय निर्माण निगम संजय तिवारी, प्रबन्ध निदेशक सेतु निगम, संजीव भारद्वाज, मुख्य अभियन्ता संजय श्रीवास्तव, अशोक कनौजिया सहित मुख्यालय स्थित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आजमगढ़, अयोध्या, गोण्डा, गोरखपुर, बस्ती, झांसी, बांदा, मध्यजोन, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी क्षेत्र के मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता व अधिशासी अभियन्ता भी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News