Lucknow: यातायात नियमों का पालन न करने वाले यात्रियों के कटे चालान
लखनऊ कमिश्नरेट यातायात पुलिस ने सड़क पर यातायात नियमों का पालन न करने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्यवाही की।;
लखनऊ: लखनऊ पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था के आदेश और पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ के निर्देशन में आज यानी 1 जुलाई को लखनऊ कमिश्नरेट यातायात पुलिस ने सड़क पर नियमों का पालन न करने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्यवाही की।
प्रवर्तन टीमों द्वारा दो पहिया या चार पहिया वाहनों का एमवी एक्ट के अन्तर्गत बिना हेलमेट, तीन सवारी, रांग साइड, बिना सीट बेल्ट, नो-पार्किग, रेड लाइट क्रास, ओवर स्पीड आदि के खिलाफ कार्यवाही की। साथ ही चालान किया गया।
जानिये कितने लोगों के कटे चालान
1- दो पहिया वाहन में हेलमेट न पहनने वालों के खिलाफ चालान -109
2- तीन सवारी में चालान - 05
3- चार पहिया में सीट बेल्ट में चालान - 23
4- बिना लाइसेन्स के वाहन चलाने मे चालान- 20
5- बिना प्रदूषण सर्टिफेकिट के वाहन में चालान- 09
6- अन्य अफेन्स में चालान- 14
7-रांग साइड में चालान- 04
8-नो-पार्किंग में चालान-110
आपको बता दें कि अब राजधानी का ट्रैफिक इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट (ITMS) से संचालित होगा। शहर के हर चौराहों पर हाईटेक कैमरे और सर्विलांस सिस्टम निगरानी की जाएगी।
अगर आपने अब गलती से इन चौराहों पर ट्रैफिक रूल्स तोड़ा तो ई-चालान की जगह ऑनलाइन चालान आपके घर पर दस्तक देगा। दरअसल कंट्रोल रुम से मॉनिटरिंग कर रहे ट्रैफिक स्टाफ को इन कैमरों की मदद से गाड़ी की नंबर प्लेट को ट्रेस करने में सहुलियत होती है।
इससे चालान आपकी जेब में रखे मोबाइल पर मैसेज के जरिए मिल जाएगा। फिलहाल एक जुलाई से ऑनलाइन चालान की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। दरअसल इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पुलिस के लिए भी मददगार साबित होगा। इस सिस्टम के जरिए पुलिस अपराधियों को आसानी से ट्रेस कर सकती है। इसके अलावा चोरी की गाड़ियों के नंबर को ट्रेस कर पुलिस अपराधियों को फौरन हिरासत में ले सकती है।
Photo- Ashutosh Tripathi