CSIR UGC NET Result: Lucknow University ने नेट परीक्षा में लहराया परचम, 36 छात्रों ने किया क्वालीफाई
Lucknow: राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय के विज्ञान के परास्नातक के छात्रों ने एक बार फिर नाम रोशन किया है। जानकारी के अनुसार, लगभग 36 छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न विषयों में नेट-जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की है।;
Lucknow: राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के विज्ञान के परास्नातक के छात्रों ने एक बार फिर नाम रोशन किया है। विश्विद्यालय से बड़ी संख्या में छात्रों ने, न सिर्फ़ नेट-जेआरएफ परीक्षा (Net-JRF Exam) के लिए अर्हता प्राप्त की है। बल्कि सफल उम्मीदवारों की सूची में शीर्ष स्थान भी प्राप्त किया है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग 36 छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न विषयों में नेट-जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की है।
सुधांशु वाजपेयी रहे शीर्ष पर
शीर्ष रैंकर्स में भू-विज्ञान के सुधांशु वाजपेयी ने 7वीं रैंक, मो. जावेद ने 14वीं और विष्णु गुप्ता ने 17वीं रैंक हासिल की है। वहीं, वनस्पति विज्ञान से प्रिंसी गुप्ता ने 33वीं, गणित से आयुषी कपूर ने 38वीं और सुमित देव भट्ट 39 वीं रैंक प्राप्त की है।
इन छात्रों ने पास की परीक्षाएं:-
- अवनीश अवस्थी (भूविज्ञान, AIR-61)
- अब्दुल फैज अंसारी (गणित, AIR-168)
- भानु प्रताप सिंह (गणित, AIR-76)
- ध्रुव सिंह (गणित, AIR- 78)
- उमा शंकर बाजपेयी (गणित, AIR -80)
- सर्वेश कुमार अवस्थी (भौतिकी, AIR-308)
- राजेश कुमार सिंह (वनस्पति विज्ञान, AIR-141)
- अब्दुल रहीम (वनस्पति विज्ञान, AIR-138)
- अलका (वनस्पति विज्ञान, AIR-238)
- आकांक्षा दुबे (वनस्पति विज्ञान, AIR-124)
- आकांक्षा सिंह (वनस्पति विज्ञान, AIR-161)
- विदुषी बनर्जी (प्राणि विज्ञान, AIR-125)
- अदिति पांडे (प्राणि विज्ञान)
- अमृता साहू (प्राणि विज्ञान)
- अनुज (प्राणि विज्ञान)
- अनुराधा (प्राणि विज्ञान)
- ओसैद मसूद (प्राणि विज्ञान)
- प्रतीक (प्राणि विज्ञान)
- शिखा वर्मा (प्राणि विज्ञान)
- श्रुति पांडे (प्राणि विज्ञान)
- श्रुति शुक्ला (प्राणि विज्ञान)
इसके अलावा, प्राणि विज्ञान में आकृति तिवारी, वंदिता व मिहिर ने और रसायन विज्ञान से आदित्य गुप्ता, प्रभात मिश्रा व विशाल मिश्रा ने सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा पास करी है।
डॉक्टरेट करने के लिए प्राप्त होती है फेलोशिप
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी), डॉक्टरेट अनुसंधान के लिए छात्रों को विश्वविद्यालयों और अनुसंधान प्रयोगशालाओं में अध्ययन के लिए फेलोशिप प्रदान करती है। गौरतलब है कि यह परास्नातक स्तर की भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। यह विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर बनने के मानदंडों में से एक है और यह कई अन्य कैरियर के अवसरों के द्वार भी खोलती है। बता दें कि हाल ही में, कई एलयू छात्रों ने नेट-जेआरएफ परीक्षा (मानविकी), गेट (GATE) और आईआईटी-जैम (IIT-JAM) परीक्षा उत्तीर्ण करी थी।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।