Lucknow News: 20 यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन का तीसरा दिन, ला मार्टिनियर में आयोजित हुआ वार्षिक ट्रेनिंग कैंप

Lucknow News: कैंप के तीसरे दिन पूर्व एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर और अब कर्नल (शिक्षा) डा. स्मिता मिश्रा मुख्यालय मध्य कमान ने 400 गर्ल्स कैडेटों से विस्तृत बातचीत की। उन्होंने अपने जीवन के साहसिक जीवन सफर कैडेटों से साझा किया।

Update: 2023-05-24 21:53 GMT
(Pic: Newstrack)

Lucknow News: 20 यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन का ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में वार्षिक प्रशिक्षण कैंप के तीसरे दिन पूर्व एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर और अब कर्नल (शिक्षा) डा. स्मिता मिश्रा मुख्यालय मध्य कमान ने 400 गर्ल्स कैडेटों से विस्तृत बातचीत की। उन्होंने अपने जीवन के साहसिक जीवन सफर कैडेटों से साझा किया। कर्नल डा. स्मिता मिश्रा ने बताया एनसीसी सशस्त्र बलों में कमीशन का सर्वोत्तम माध्यम है। आरडीसी और वाईपी कनाडा करने का मौका एनसीसी से प्रदान हुआ। कर्नल डा. मिश्रा ने बताया आज एनडीए कमीशन का सुनहरा अवसर गर्ल्स कैडेटों को मिल रहा है। कैंप कमांडेंट द्वारा पौधा भेंट के बाद कर्नल डा. स्मिता मिश्रा ने कैडेटों के साथ एनसीसी गान गया।

कर्नल विनोद जोशी कैंप कमांडेंट ने बताया सभी 400 गर्ल्स कैडेट प्रात 5:30 से रात्रि 9 बजे तक विभिन्न क्रिया कलापो में प्रतिदिन सैन्य शिक्षा प्राप्त कर रही है। गर्ल्स कैडेटों को एनसीसी शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद, विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन पाठ्यक्रम का हिस्सा है। 11 बटालियन NDRF के इंस्पेक्टर बिनय कुमार एवं इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह यादव और टीम द्वारा लेक्चर और डेमो भी गर्ल्स कैडेटों को दिखाया गया। उसमे बाढ़, भूकंप, आग, राष्ट्रीय आपदाओं में भावी नागरिकों को बचाव के तरीके सिखाए गए।

इससे पहले 22 मई को एनसीसी की 20 यूपी गर्ल्स बटालियन की 400 गर्ल्स कैडेटों का वार्षिक 10 दिवसीय प्रशिक्षण कैंप ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज जारी है। कैडेटो का बायोमेट्रिक, डॉक्यूमेंटेशन, कोविड-19 का एंटीजन टेस्ट वेरिफिकेशन के बाद कैंप की डिटेल सूचना दी गई थी। कैंप कमांडेंट कर्नल विनोद जोशी ने अपने संभाषण में सभी एएनओ, सीटीओ, थल सेना प्रशिक्षकों और 20 शिक्षण संस्थानों से आए कैडेटों का एनसीसी कैंप में भव्य स्वागत किया गया।

Tags:    

Similar News