Lucknow News: रीलबाजी या आत्मा का साया! लखनऊ के लोहिया अस्पताल के पास सड़क पर बैठकर सिर घुमाने लगी महिला, देखकर हो जाएंगे दंग

Lucknow News: लोहिया अस्पताल के सामने बीच सड़क महिला की ओर से किया जा रहा हाई वोल्टेज ड्रामा करीब 20 मिनट तक चला...;

Update:2025-03-20 12:05 IST

Lucknow News Today A Woman Started Turning Her Head While Sitting on The Road Near Lohia Hospital

Lucknow News: लखनऊ में महिलाओं की ओर से रीलबाजी के चलते कई बार व्यस्त सड़कों पर ऊलजलूल हरकते की जाती हैं, जिससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी के साथ वायरल होते हैं। इसी से जुड़ा एक मामला बुधवार देर रात लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोहिया अस्पताल के सामने बनी सड़क पर देखने को मिला। जहां एक अज्ञात महिला अचानक बीच सड़क पर बैठ गई और अपने बालों को खोलकर सिर घुमाने लगी। महिला की इस हरकत को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा होने लगी।

20 मिनट तक चला महिला का ड्रामा, लोग समझ नहीं पाए 'रील या साया'

लोहिया अस्पताल के सामने बीच सड़क महिला की ओर से किया जा रहा हाई वोल्टेज ड्रामा करीब 20 मिनट तक चला। इस दौरान महिला अपने बाल खोलकर सड़क पर बैठ गई और अपने सिर को जोर जोर से घुमाने लगी। इसे देखकर हर कोई दंग रह गया। मौके पर मौजूद भीड़ को लगा कि शायद महिला रील बना रही होगी लेकिन आसपास कोई कैमरामैन नहीं दिखा तो वे और घबरा गए। इसी बीच कुछ लोगों ने कहा कि महिला पर शायद किसी आत्मा का साया आया है, जिस वजह से महिला इस प्रकार की हरकतें कर रही है। इसी बीच कई लोगों ने महिला को बीच सड़क से किनारे हटने को भी कहा लेकिन उसने हर किसी की बातों को नजरअंदाज किया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को किया किनारे, बताई असल वजह

महिला के इस ड्रामे को देखकर आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस टीम ने महिला को समझाबुझा कर सड़क के किनारे किया। इंस्पेक्टर विभूतिखंड ने बताया कि महिला को कुछ देर बाद थाने लाया गया। पूछताछ में पता चला कि महिला का नाम निष्ठा गुप्ता है, जो कि 30 साल की है। पुलिस के अनुसार, महिला मानसिक रूप से विछिप्त बताई जा रही है। महिला मूलतः संतकबीरनगर की रहने वाली है, जो मानसिक स्थिति ठीक न होने के चलते लखनऊ आ गई। महिला के परिजनों से संपर्क करके उन्हें लखनऊ बुलाया गया है। महिला को पुलिस सुरक्षा में रखा गया है। परिजनों के आने के बाद उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News