Lucknow News: डीएवी में अभिव्यक्ति कार्यक्रम का हुआ समापन, कॉलेज ने जीती पांच प्रतियोगिताएं

Lucknow News: डीएवी डिग्री कालेज में वार्षिकोत्सव अभिव्यक्ति-2024 कार्यक्रम का समापन हुआ। यहां उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने तीन दिनों में हुई कई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

Report :  Abhishek Mishra
Update: 2024-03-06 15:53 GMT

डीएवी में अभिव्यक्ति कार्यक्रम का हुआ समापन, कॉलेज ने जीती पांच प्रतियोगिताएं: Photo- Newstrack

Lucknow News: डीएवी डिग्री कालेज में वार्षिकोत्सव अभिव्यक्ति-2024 कार्यक्रम का समापन हुआ। यहां उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने तीन दिनों में हुई कई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

अभिव्यक्ति का हुआ समापन

डीएवी में हुए तीन दिवसीय अभिव्यक्ति वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के आखिरी दिन कई प्रतियोगिताएं हुई। समारोह के तीसरे दिन कॉलेज में छात्रों और छात्राओं का सोलो डांस के साथ ग्रुप डांस की प्रतियोगिता आयोजित की गई। यहां सोलो और ग्रुप सिंगिंग की प्रतियोगिताएं भी हुई। ग्रुप डांस के जरिए छात्रों ने भारत की नरंतर बदल रही संस्कृति पर प्रकाश डाला।

डिप्टी सीएम ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

अभिव्यक्ति-2024 कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वामी दयानन्द सरस्वती की विचारधारा के अनुरूप स्थापित ऐसे सभी ज्ञान के मंदिर भारतीय ज्ञान परंपरा को पाश्चात्य शिक्षा पद्धति के समिश्रण से आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डीएवी कॉलेज का शिक्षा के क्षेत्र में एक अहम योगदान रहा है। डिप्टी सीएम ने यहां कई प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि ने प्रबंध समिति की शिखा शुक्ला और सुधा शर्मा को भी पुरस्कार दिया। वार्षिकोत्सव के समापन के मौके पर कॉलेज के प्रबंधक मनमोहन तिवारी, कॉलेज प्राचार्य प्रो. राजीव कुमार त्रिपाठी, उप प्राचार्य प्रो. संजय तिवारी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Photo- Newstrack

रंगोली और रील मेकिंग में डीएवी जीता

डीएवी कॉलेज के वार्षिकोत्सव अभिव्यक्ति-2024 के अंतर्गत कई प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें कई कॉलेजों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. आरपी चतुर्वेदी के मुताबिक डीएवी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने तीन दिवसीय अभिव्यक्ति कार्यक्रम में अपनी रचनात्मकता का बखूबी प्रदर्शन किया।

Photo- Newstrack

संयोजक ने बताया कि सभी विद्यार्थियों की मेहनत के फल स्वरूप डीएवी कॉलेज ने रंगोली, पोस्टर मेकिंग, रील मेकिंग, वाद-विवाद और एकल गायन जैसी कुल पांच प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है। केकेवी कॉलेज मेंहदी मेकिंग प्रतियोगिता में विजेता रहा। एलयू की अंशिका ने कविता पाठन प्रतियोगिता में जीत दर्ज की है।

Tags:    

Similar News