Lucknow Hatyakand: चारों बहनों और मां को मारने के बाद अरशद का पहला वीडियो आया सामने, जानें क्या कहा
Lucknow Hatyakand: पिता के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अब विक्टिम कार्ड खेल रहा है। उसका पिता बदर अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में है।
Lucknow Hatyakand: लखनऊ के नाका में होटल के अंदर चार बहनों और मां की हत्या करने वाला आरोपी अरशद हत्याओं को सही साबित करने के लिए तरह तरह के बयान दे रहा है। घटना के बाद उसने शवों के बगल में बैठकर करीब 7 मिनट का एक वीडियो शूट किया। इसमें उसने अपने पड़ोसियों पर परेशान करने समेत कई तरह के आरोप लगाए हैं। साथ ही यह भी कहा कि पुलिस उनसे मिली हुई थी। हालांकि, न्याय के लिए संघर्ष करने के बजाए उसने इतनी सी बात के लिए लखनऊ आकर अपनी मां और चार बहनों को मौत के घाट उतार दिया यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है। सूत्रों का कहना है कि पिता के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अब विक्टिम कार्ड खेल रहा है। उसका पिता बदर अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में है। साथ ही पूरे मामले की तफ्तीश भी की जा रही है।
सुनिए वीडियो में आरोपी ने क्या कहा
हत्या के बाद शूट की वीडियो में आरोपी अरशद ने कहा कि हमें और हमारे परिवार को पड़ोस के लोग बुरी तरह से परेशान करते थे। यह लोग हमारे घर पर कब्जा करना चाहते थे और मेरे पापा के साथ मुझे भी किसी न किसी मामले में जेल भिजवाना चाह रहे थे। आरोपी ने कहा कि यह लोग नकली नोटों का धंधा करते हैं, लड़कियों की सप्लाई करते हैं। स्थानीय पुलिस भी उनसे मिली हुई है। ये लोग मेरी बहनों को हैदराबाद में बेचना चाहते थे। बहनों को वह सब न झेलना पड़े इसलिए मैंने यह किया है। आरोपी ने मुसलमानों पर भी कई आरोप मढ़े हैं। आरोपी ने कुछ लोगों के नाम भी अपनी वीडियो में लिए हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से पुलिस ने आरोपी के बयानों की पुष्टि नहीं की है। आरोपी ने यह भी कहा कि वह अपने पूरे परिवार के साथ धर्म परिवर्तन करना चाहता था लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की है। अरशद ने कहा कि अब मेरे घर में मंदिर बनाया जाए और घर के सामान को अनाथ आश्रम में दान कर दिया जाए।
वीडियो दिखाई और बोला ये पड़ी हैं सबकी लाशें, मैंने मारा
आरोपी ने जो वीडियो बनाई उसमें पिता के साथ मिलकर हत्या करने की बात स्वीकार की है। साथ ही उसने वीडियो में अपनी मां और बहनों के शवों को भी दिखाया। शवों को दिखाते हुए आरोपी ने कहा कि मैंने अपने हाथों से इन्हें मारा। सब बुरी तरह से तड़प रही थी। मैंने इनका गला कसा और इनके हाथ की नसें काटी।
ये है मामला
नाका के होटल में हुई वारदात में पिता और बेटे ने अपने पूरे परिवार को खत्म कर दिया। जेसीपी क्राइम बबलू कुमार ने बताया कि घटना होटल शरनजीत में हुई है। इसमें इस्लाम नगर, तेहड़ी बगिया, कुबेरपुर, आगरा के रहने वाला बदर 30 दिसंबर को लखनऊ आया था। बदर के साथ उसका पुत्र अरशद, पत्नी अस्मा और चार बेटियां अल्शिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16) और आलिया (9) भी थी। बीती देर रात आरोपी बदर ने अपने बेटे अरशद के साथ मिलकर पत्नी और चारों बेटियों की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद बदर मौके से फरार हो गया। जबकि उसका बेटा अरशद कमरे में ही बैठा रहा।