Lucknow News: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एनडीआरएफ ने राजधानी में चलाया स्वच्छता अभियान
Lucknow News: आजादी के अमृत महोत्सव पर आज रविवार (17 जून) को आपदा के लिए सदैव तत्पर रहने वाली राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की लखनऊ टीम द्वारा ईको गार्डन पार्क के नजदीक सब्जी मंडी कैलाशपुरी में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम किया गया|
Lucknow News:आजादी के अमृत महोत्सव पर आज रविवार (17 जून) को आपदा के लिए सदैव तत्पर रहने वाली राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की लखनऊ टीम द्वारा ईको गार्डन पार्क के नजदीक सब्जी मंडी कैलाशपुरी में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम किया गयाI इस कार्यक्रम में 11-एनडीआरएफ के महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में NDRF के उप कमांडेंट अनिल कुमार पाल के नेतृत्त्व में आज एनडीआरएफ टीम ने लखनऊ स्थित ईको गार्डन पार्क के नजदीक सब्जी मंडी कैलाशपुरी में पीआरडी जवान, जेल पुलिस, होम गार्ड एवं नगर निगम के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया।
Also Read
नागरिकों को स्वच्छता के लिए जागरूक करते हुए बताया कि स्वच्छता का पालन करना हमारा दैनिक कर्तव्य है, स्वच्छता का कार्य केवल सफाई कार्मिकों का ही नहीं है अपितु हर एक नागरिक का है I हमें अपने चारों और के इलाके को साफ सुथरा रखना है I प्रत्येक नागरिक यदि अपने चारों तरफ के इलाके को साफ रखेगा तो हम स्वस्थ भी रहेंगे ओर हमारा स्वच्छ भारत अभियान सफल बनेगा। इस कार्यक्रम में NDRF टीम के साथ पीआरडी जवान , जेल पुलिस, होम गार्ड एवं नगर निगम के तमाम कार्मिकों ने भाग लिया ओर अपना श्रमदान कियाI