Lucknow News: बड़े इमामबाड़े पर अज़ादारों ने किया आग पर मातम
Lucknow News: मोहर्रम के महीने में मंगलवार को बड़े इमामबाड़े में अजादारों ने आग पर मातम किया। तपती आग पर चलकर यहां कर्बला के शहीदों की याद में मातम किया गया। जलती आग की तपिश अजादारों के हौंसलों को डिगा नहीं सकी।;
Lucknow News: मोहर्रम के महीने में मंगलवार को बड़े इमामबाड़े में अजादारों ने आग पर मातम किया। तपती आग पर चलकर यहां कर्बला के शहीदों की याद में मातम किया गया। जलती आग की तपिश अजादारों के हौंसलों को डिगा नहीं सकी। गमगीन माहौल में कर्बला के शहीदों को याद किया गया। पैग़म्बर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम अक़ीदतों अहतराम के साथ मुल्क भर में मनाया जा रहा है।
इमाम हुसैन के चाहने वाले अलग-अलग अंदाज़ से इमाम हुसैन साहब को याद कर रहे हैं। जिसके चलते लखनऊ के एतिहासिक बड़े इमामबाड़े में दहकती आग पर लोगो ने नंगे पांव चलकर आग का मातम किया।