Lucknow News: अरे गजब! बड़े बड़े प्रतिष्ठान नप गए, FSDA की कार्रवाई में

Lucknow News: प्रतिष्ठानों से लिए गए सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए थे जो कि अधोमानक पाए गए हैं। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।;

Newstrack :  Network
Update:2024-11-06 08:27 IST

Lucknow News (Pic: Social Media)

Lucknow News: राजधानी में FSDA टीम ने कई नामी प्रतिष्ठानों पर मोटा जुर्माना लगाकर वसूल किया है। जिन प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें गजल कूल कॉर्नर, होटल गोल्डन ट्यूलिप, सहित एक दर्जन से अधिक बड़े प्रतिष्ठान शामिल हैं। इनके यहां से लिए गए सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए थे जो कि अधोमानक पाए गए हैं। इन प्रतिष्ठानों से 26 लाख रुपए से अधिक जुर्माना FSDA टीम ने वसूला है।

इनपर गिरी जुर्माने की गाज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पेंसर्स इंदिरानगर से हनी स्मार्ट च्वॉइस, होटल गोल्डन ट्यूलिप से आमचूर और गजल कूल कॉर्नर से मीडियम फैट फ्रोजन डिजर्ट मैंगो का नमूना लिया गया था। ये सभी नूमने जांच में फेल होने पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद स्पेंसर्स पर 1.05 लाख, गोल्डन ट्यूलिप पर 80 हजार और गजल कूल कॉर्नर पर 1.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इनके अलावा रिंग रोड स्थित हिमालयन इंटरप्राइजेज पर 1.75 लाख, रकाबगंज के अभिराज ट्रेडर्स पर 1.15 लाख, मोहनलालगंज के शांतिभोग फूड प्रोडक्ट्स पर 1.15 लाख का जुर्माना लगा है। 

'किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा'

सरोजनीनगर के किराना ई-ट्रेडिंग पर 1.05 लाख रुपये, इंदिरानगर के सुमन इंटरप्राइजेज पर 90 हजार, काकोरी के श्रेतांक ऑर्गेनिक फूड्स पर 75 हजार, चिनहट के स्वीट होम्स पर 55 हजार, राजाजीपुरम के ब्लूबेरी आइस्क्रीम पर 55 हजार और अल्लूनगर डिगुरिया के बालाजी राजू पेठा भंडार पर 50 हजार का जुर्माना लगा। इस सम्बंध में अधिकारी का कहना है कि FSDA टीम की कार्रवाई जारी रहेगी। हम किसी को भी जनता के स्वास्थ्य खिलवाड़ नहीं करने देंगे। यदि खाद्य पदार्थों के नमूने अधोमानक पाए जाएंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।  

Tags:    

Similar News