Lucknow News: विवाहिता के छत से गिरने के मामले में सामने आया सीसीटीवी, छत पर अकेले जाती दिखी, हिरासत में पति
Lucknow News: मृतका के पिता रिटायर्ड जज एसपी तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने प्रीती के पति रवींद्र कुमार द्विवेदी को हिरासत में ले लिया है।
Lucknow News: बीती रात पीजीआई थाना क्षेत्र के अरावली अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से गिरकर प्रीती द्विवेदी (40) की संदिग्ध मौत के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह फुटेज शाम 5 बजे की है जिसमें प्रीती अकेली छत पर जाती दिख रही हैं। इसी के करीब 15 मिनट बाद 10वीं मंजिल से नीचे गिरने के कारण उनकी मौत हो गई। वह छत से गिरी या फिर उन्हें गिराया गया अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं, मृतका के पिता रिटायर्ड जज एसपी तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने प्रीती के पति रवींद्र कुमार द्विवेदी को हिरासत में ले लिया है। अब रवींद्र से पूछताछ के साथ ही पुलिस अन्य पहलुओं पर जाँच में जुटी है।
पिता बोले- छत से दिया धक्का
बेटी प्रीती के छत से गिरने के मामले में पिता ने बुधवार रात ही पुलिस से लिखित शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि दामाद के ऊपर लाखों रुपये का लोन था। उसने ही बेटी को बिल्डिंग की दसवीं मंजिल से धक्का दे दिया। इस वजह से उसकी मौत हो गई। उन्होंने आरोपी दामाद रवींद्र के खिलाफ पीजीआई थाने में हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
आरोपी पक्ष से भी कई लोग पहुंचे थाने
इस मामले में गुरुवार को दिन भर थाने पर पीड़ित और आरोपी पक्ष के लोगों का आना जाना लगा रहा। पीड़ित पक्ष जहां बेटी की हत्या का आरोप लगा रहा है तो वहीँ आरोपी रवींद्र के पक्ष में थाने पर पहुंचे लोगों ने कहा कि जिस वक्त की यह वारदात है उस वक्त रवींद्र बैंक में थे। ज्ञात हो कि रवींद्र पंजाब नेशनल बैंक में लॉ अफसर के पद पर तैनात हैं। उनके साथियों ने रवींद्र को निर्दोष बताया है। उनका कहना है कि रवींद्र को फंसाया जा रहा है। वहीँ, गुरुवार की देर शाम पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की मौजूदगी में मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उसके दोनों बच्चे अभी रवींद्र के परिवार के पास ही हैं।
विभिन्न पहलुओं पर जाँच जारी
न्यूज़ट्रैक से बातचीत में SHO PGI रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में विभिन्न पहलुओं पर जाँच पड़ताल की जा रही है। दोनों पक्षों की बातों को ध्यान में रखकर विवेचना चल रही है। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया है। अब सर्विलांस की मदद से भी मामले की तफ्तीश चल रही है। साथ ही दोनों पक्षों से पूछताछ के अलावा अपार्टमेंट के लोगों से भी मामले को लेकर पूछताछ चल रही है। बताते चलें कि गुरुवार को पुलिस ने मृतका के अरावली अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट और दसवीं मंजिल का मुआयना भी किया है। यहीं से गिरने के कारण मृतका की मौत हुई थी। फ़िलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं को आधार बनाकर मामले की जाँच में जुटी हुई है।
यह थी पूरी घटना
राजधानी लखनऊ के पीजीआई थानाक्षेत्र अंतर्गत अरावली अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से गिरकर बुधवार की शाम रिटायर्ड जिला जज एसपी तिवारी की बेटी प्रीती द्विवेदी (40) की मौत हो गई। घटना की सूचना मृतका के बेटे विश्वम और अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्ड ने उसके पिता को दी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी तिवारी ने पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं, मृतका के पिता एसपी तिवारी ने पीजीआई थाने में दामाद रवींद्र द्विवेदी के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।