Lucknow News: लखनऊ में छठ की तैयारियां हुई पूरी, घाट पर सुशोभिताएं बनकर तैयार

Lucknow News: लक्ष्मण मेला मैदान में पूजन के लिए नगर निगम, विद्युत्, पुलिस आदि के समन्वय से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-05 16:59 IST

घाट पर बनकर तैयार हुई सुशोभिताएं: Photo- Newstrack

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान पर छठ की तैयारियां अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। यहां घाट पर नगर निगम और भोजपुरी समाज के सहयोग से सुशोभिताएं बनकर तैयार हो गई हैं। 7 नवंबर की शाम महिलाएं घाट पर पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी। वहीँ, आठ नवंबर को भोर में महिलाएं घाट पर पहुंचकर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत पूर्ण करेंगी। लक्ष्मण मेला मैदान में पूजन के लिए नगर निगम, विद्युत्, पुलिस आदि के समन्वय से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बार शहर भर में नदी के घाटों, निजी कालोनियों, जलाशयों, अपार्टमेंट समेत अन्य स्थानों पर तकरीबन 15 लाख लोग छठ मनाएंगे। 

सफाई व्यवस्था की खुद मॉनिटरिंग कर रहे नगर आयुक्त

लक्ष्मण मेला मैदान पर साफ़ सफाई से लेकर प्रकाश और अन्य सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह स्वयं अपने स्तर से कर रहे हैं। न्यूज़ट्रैक से बातचीत में उन्होंने कहा कि घाट पर बेदियां (सुशोभिताएं) बनाने का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा पर्याप्त उजाले के लिए लाइटिंग, सुरक्षा के लिए नदी में नेट और आसपास बैरीकेडिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा वहाँ पर मोबाइल टॉयलेट और पेयजल आदि की व्यवस्था भी होगी। नगर आयुक्त ने कहा कि स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल के तहत घाट पर पानी की सफाई के लिए ब्लीचिंग पाउडर भी डलवाया गया है।

मंडलायुक्त ने भी देखी व्यवस्थाएं

मंगलवार से शुरू हुए छठ व्रत को लेकर सुबह मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने भी लक्ष्मण मेला मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने घाट पर चल रही तैयारियां देखी। साथ ही सभी व्यवस्थाओं को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने पूजा के दौरान घाट पर हेल्थ टीम, एम्बुलेंस, पुलिस, फायर गोताखोरों की तैनाती के इंतजाम कराने की बात भी कही है। बताते चलें कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखे हुए नदी की निगरानी के लिए SDRF के साथ ही निजी गोताखोरों की तैनाती की जाएगी।

Tags:    

Similar News