Lucknow News: कम्प्यूटर ऑपरेटर ने की आत्महत्या, पत्नी ने LDA वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी पर लगाया गंभीर आरोप

Lucknow News: पत्नी ने कहा संतोष ने मरने से पहले कई बर वीसी द्वारा उत्पीड़न किए जाने का जिक्र भी किया था।

Update:2023-09-26 18:12 IST

Jaiswal commits suicide wife accuses LDA VC

Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष जायसवाल द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। संतोष की पत्नी नें वीसी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मेरे पति एलडीए के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी के फटकार से कई दिनों से तनाव में चल रहे थे। संतोष ने आत्महत्या से पहले कई बार वीसी द्वारा उत्पीड़न किए जाने का जिक्र भी किया था।

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर सदर थाना क्षेत्र निवासी संतोष जायसवाल मंगलवार को अपने घर पर आत्महत्या कर ली। परिजनों को जैसे ही जानकारी मिली आनन-फानन में सिविल अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों नें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पत्नी ने की वीसी पर सख्त कार्रवाई की मांग

इस मामले में संतोष की पत्नी मालती जायसवाल ने बड़ा आरोप लगया है। उन्होंने एलडीए वीसी पर आरोप लगाते हुए बताया कि इंद्रमणि त्रिपाठी संतोष जायसवाल को प्रताड़ित करते थे। मालती ने बताया कि एक दिन पहले इंद्रमणि त्रिपाठी ने पति के साथ अभद्रता की थी, जिसके चलते संतोष काफी परेशान था। अंत में उसने आत्महत्या कर ली। मालती ने इंद्रमणि त्रिपाठी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। जबकि मृतक संतोष के पड़ोसियों का कहना है कि वह बहुत सरल और अच्छा इंसान था। पूरे क्षेत्र में उनकी अच्छी छवि थी। सबके साथ अच्छे से पेश आते थे। अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली। संतोष पत्नी मालती, बेटा आदित्य (19), बेटी महक (22) और मां श्यामा देवी के साथ रहते थे।

Tags:    

Similar News