Lucknow Crime: कठौता झील के पास मिला युवक का शव, कुछ दूर खड़ी मिली बाइक

Lucknow Crime: चिनहट थानाक्षेत्र स्थित कठौता झील के पास बुधवार सुबह इंदिरा नगर निवासी फरीद अनवर (43) का शव मिला है। पिछले लंबे समय से उसका इलाज लोहिया अस्पताल से चल रहा था।

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-13 15:12 IST

कठौता झील के पास मिला युवक का शव (सोशल मीडिया)

Lucknow Crime: राजधानी के चिनहट थानाक्षेत्र स्थित कठौता झील के पास बुधवार सुबह इंदिरा नगर निवासी फरीद अनवर (43) का शव मिला है। पिछले लंबे समय से उसका इलाज लोहिया अस्पताल से चल रहा था। बुधवार को भी वह अपने घर से दवाई लेने के लिए अस्पताल आया था। इसके बाद उसका शव कठौता झील के पास पड़ा मिला। अभी तक मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। चिनहट थानाध्यक्ष भरत पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।

आधार कार्ड से हुई पहचान

चिनहट थानाध्यक्ष ने बताया कि सुबह एक युवक का शव कठौता झील के पास पड़े होने की सूचना मिली। इस पर टीम पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की गई। युवक के पास से आधार कार्ड मिला जिसमें उसका नाम फरीद अनवर पुत्र स्व. मो. अब्दुल रफीद लिखा हुआ था। आधार कार्ड में इंदिरा नगर लखनऊ का पता लिखा हुआ था। इस आधार पर उसकी शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी गई। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर युवक की बाइक भी खड़ी थी। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

लोहिया अस्पताल का पर्चा भी मिला

शव की तलाश के दौरान युवक के पास से पुलिस को लोहिया अस्पताल का एक पर्चा भी मिला है। इससे पुष्टि हुई है कि युवक का लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा था। बुधवार को युवक अस्पताल से कठौता झील क्यों आया और मौत किन कारणों से हुई अभी तक यह पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। खबर लिखे जाने तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

Tags:    

Similar News