Lucknow News: भक्तों ने धूमधाम से की बप्पा की विदाई, गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष से गूंजा विसर्जन स्थल
Lucknow News: गणपति बप्पा के भक्त सिर्फ़ बप्पा की विदाई ही नहीं करने आये थे बल्कि ख़ुद पूरे मराठी ढंग में रच-बस कर आये थे। रंग और गुलाल के बीच नाचते-गाते श्रद्धालुओं का जोश देखते ही बन रहा था।
Lucknow News: इस समय पूरे देश में धूमधाम से गणेश उत्सव का पर्व मनाया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में भी गणेश उत्सव की धूम देखते ही बन रही है। शनिवार को श्रद्धालु पूरे धूमधाम से झूलेलाल पार्क में गणपति विसर्जन के लिए पहुंचे।
जहां एक तरफ़ डीजे की धूम पर श्रद्धालु थिरक रहे थे तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के उद्घोष के साथ बप्पा को विदाई दे रहे थे।
मराठी परिधानों की रही धूम
गणपति बप्पा के भक्त सिर्फ़ बप्पा की विदाई ही नहीं करने आये थे बल्कि ख़ुद पूरे मराठी ढंग में रच-बस कर आये थे। रंग और गुलाल के बीच नाचते-गाते श्रद्धालुओं का जोश देखते ही बन रहा था।
बप्पा की विदाई के समय सबने बप्पा से उनके कान में कुछ कहकर अपनी मनौतियां भी कर रहे थे।
भक्तों बप्पा के साथ सेल्फी भी ली
बप्पा की विदाई के समय का दृश्य सभी अपने मोबाइल फ़ोन में क़ैद करना चाहते थे तो वहीं कुछ भक्त बप्पा के साथ सेल्फ़ी लेते भी नजर आये। बप्पा के भक्तों ने अगले साल जल्दी आने की कामना के साथ उनकी विदाई की।