Lucknow News: अलग अलग तहसीलों में पहुंचे लखनऊ जिलाधिकारी व मंडलायुक्त, 'सम्पूर्ण समाधान दिवस' पर सुनी लोगों की समस्याएं
Lucknow News Today: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसीलों में पहुंचे जिलाधिकारी और मंडलायुक्त ने वहां मौजूद विभागीय अफसरों को आम लोगों की तरफ से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए।;
Lucknow News in Hindi: सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर लखनऊ जिलाधिकारी विशाल जी और मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने लखनऊ की अलग अलग तहसीलों में पहुंचकर वहां पहुंचे लोगों की समस्याओं का समाधान करते हुए असफरों को कड़े निर्देश जारी किए। बताते चलें कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर लखनऊ जिलाधिकारी मलिहाबाद तहसील में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना। वहीं, मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने सदर तहसील पहुंचकर वहां मौजूद लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनका निस्तारण किया।
जिलाधिकारी व मंडलायुक्त ने विभागीय अफसरों को दिए कड़े निर्देश
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसीलों में पहुंचे जिलाधिकारी और मंडलायुक्त ने वहां मौजूद विभागीय अफसरों को आम लोगों की तरफ से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि पिछले समाधान दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों के हुए समाधान को लेकर उसका सत्यापन शिकायतकर्ताओं से कॉल करके जल्द से जल्द किया जाए।
'शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं'
समाधान दिवस के मौके पर जनसुनवाई करते हुए मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने अफसरों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे मौके पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में किसी भी अफसर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य जनता को त्वरित और संतोषजनक समाधान प्रदान करना है। इस मौके पर दोनों तहसीलों में पहुंची शिकायतों में अधिकतर मामले भूमि विवाद, पेंशन, राजस्व और जनकल्याण योजनाओं से जुड़े हुए थे। इस मौके पर जिलाधिकारी व मंडलायुक्त के निर्देश पर वहां मौजूद कई अधिकारियों ने अलग अलग मामलों का तत्काल ही समाधान किया। वहीं, शेष बचे मामलों को लेकिन जिलाधिकारी व मंडलायुक्त ने तय समय सीमा में निपटाने के निर्देश दिए।