Lucknow Crime: सूर्या लेकव्यू अपार्टमेंट में इनकम टैक्स अधिकारी के आवास में लगी आग
Lucknow Crime: सूर्या लेकव्यू अपार्टमेंट में इनकम टैक्स अधिकारी के फ्लैट में आग लग गई। हादसे में फ्लैट के अंदर मौजूद सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई।;
Lucknow Crime ( Pic- News Track)
Lucknow Crime: सोमवार को विभूतखंड थानाक्षेत्र स्थित सूर्या लेकव्यू अपार्टमेंट में इनकम टैक्स अधिकारी के फ्लैट में आग लग गई। हादसे में फ्लैट के अंदर मौजूद सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के दौरान फ्लैट में कोई नहीं था। पड़ोसियों ने आग की लपटें उठती देख इसकी सूचना इनकम टैक्स में डिप्टी कमिश्नर वेंकटेश्वर के साथ ही दमकल को दी। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
अभी तक आग लगने के कारण नहीं स्पष्ट
सोमवार को सूर्या लेक व्यू अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 705 में आग लगी। यह फ्लैट वेंकटेश्वर प्रसाद के नाम पर है। जानकारी में सामने आया कि सुबह अपनी पत्नी को ऑफिस छोड़ने के बाद वेंकटेश्वर प्रसाद भी ऑफिस चले गए थे। फ्लैट में कोई नहीं था। इसी बीच अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग कैसे लगी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है। शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। हालांकि आधिकारिक कारणों की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है।
4 मंजिलों के फ्लैट्स कराए खाली
अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को भी दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर टीम ने 7वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। साथ ही एहतियात के तौर पर दमकल ने 6,7,8 व 9वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट्स को भी खाली करा लिया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और समय रहते दमकल ने आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में फ्लैट के अंदर रखा फर्नीचर, घरेलू सामान और लाखों रुपए की गृहस्थी जल गई है। कुल कितने का नुकसान हुआ है अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है।