Lucknow News: ऐशबाग में पेट्रोल पंप के बगल में बनी पंचर की दुकान में जरनेटर की चिंगारी से लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू
Lucknow News Today: बाजारखाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऐशबाग की पेट्रोल टंकी के बगल में वाहनों के पंचर की दुकान में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया।;
Lucknow News in Hindi: सोमवार सुबह करीब 12 बजे राजधानी लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऐशबाग की पेट्रोल टंकी के बगल में वाहनों के पंचर की दुकान में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। अफरा तफरी के माहौल के बीच स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन काबू में न आने के बाद दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम के 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया।
जरनेटर में चिंगारी उठने से लगी आग
बाजारखाला थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस टीम के साथ दमकल विभाग भी मौके पर पहुंचा। आग पेट्रोल टंकी के ठीक बगल में बनी पंचर की दुकान में लगी थी। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। पूछताछ में पता चला कि दुकान के भीतर रखे जनरेटर में चिंगारी उठने से ये आग की घटना हुई। हालांकि, मौके पर तेजी दिखाते हुए पुलिस टीम और दमकल विभाग की ओर से पहुंची 2 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
नहीं हुई कोई जनहानि लेकिन दुकान जलकर हुई खाक
उन्होंने बताया कि इस आग की घटना को समय रहते कंट्रोल कर लिया गया अन्यथा बगल में पेट्रोल पंप होने की वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता था। मौके ओर पहुंचकर पेट्रोल टंकी व दुकान के आसपास मौजूद लोगों को हटा दिया गया है। इस आग की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है लेकिन भीषण आग की वजह से पंचर की दुकान जलकर खाक हो गई है, जिससे दुकान संचालक का काफी नुकसान हुआ है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।