Lucknow News: लखनऊ में मिलावट करने वाली 2 फैक्ट्रियों में छापा, बिना लाइसेंस के संचालित हो रही फैक्ट्री को बंद करने के निर्देश
Lucknow News: मिलावटी खाद्य पदार्थों के बेचे जाने की लगातार सामने आ रहीं शिकायतों के बीच शुक्रवार से लखनऊ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम की ओर से लखनऊ के काकोरी और अलीगंज में स्थित फैक्ट्रियों को छापेमारी की कार्रवाई की गई।;
Lucknow News: मिलावटी खाद्य पदार्थों के बेचे जाने की लगातार सामने आ रहीं शिकायतों के बीच शुक्रवार से लखनऊ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले व्यापारियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। इसी के चलते शुक्रवार को लखनऊ के काकोरी और अलीगंज में स्थित फैक्ट्रियों को छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दायरे में आने वाली दो फैक्ट्रियों पर ताला लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
बिना लाइसेंस के संचालित हो रहीं थी फैक्ट्रियां
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने काकोरी में ग्राम बरावन कलां स्थित मेसर्स साहू फूड्स और अलीगंज स्थित गौरव ट्रेडर्स नाम की दो फैक्ट्रियों में छापेमारी की कार्रवाई की। बताया जाता है कि ये दोनों फैक्ट्रियां बिना खाद्य लाइसेंस के संचालित हो रही थीं, जिसके चलते दोनों फैक्ट्रियों के संचालक को टीम की ओर से तुरंत फैक्ट्री बंद करने का निर्देश दिया गया है।
दोनों फैक्ट्रियों से बरामद 4000 खाद्य पदार्थ किया गया नष्ट
बताया जाता है कि दोनों फैक्ट्रियों में हुई छापेमारी के दौरान मिलावटी 4000 किलो सोया और चिली सॉस सहित अन्य खाद्य पदार्थ बरामद हुए, जिसे जब्त कर नष्ट किया गया। काकोरी में हुई छापेमारी में विभिन्न प्रकार के सॉस और नूडल्स का निर्माण और भंडारण किया जा रहा था। टीम ने यहां से ग्रीन चिली सॉस, कॉन्टिनेंटल सॉस, सोया सॉस और नूडल्स के छह नमूने इकट्ठा किए। जानकारी के अनुसार, टीम ने इस फैक्ट्री से 3700 किलोग्राम एक्सपायर्ड टोमैटो प्यूरी और विनेगर जब्त कर नष्ट किया। इसके साथ ही अलीगंज स्थित गौरव ट्रेडर्स पर कांटिनेंटल सॉस, चिली सॉस और सोया सॉस का संग्रहण और विक्रय बिना लाइसेंस के पाया गया। टीम ने 300 किलोग्राम माल सीज कर संचालक को व्यापार बंद करने का निर्देश दिया। छापेमारी करने आई टीम ने दोनों स्थानों से कुल 9 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।