Hajj Pilgrimage 2025: सऊदी अरब में बसों में तैनात होंगे भारतीय ड्राइवर, रियाल बदलने को SBI की बाध्यता खत्म

Hajj Pilgrimage 2025: हज कमेटी ऑफ इंडिया ने यह निर्णय लिया है कि इस बार सऊदी अरब में 24 घंटें हज यात्रियों को मक्का, मदीना व अन्य जगहों पर आवागमन के लिए बसों की सुविधा उपलब्ध रहेगी।;

Update:2024-12-05 11:36 IST

सऊदी अरब में बसों में तैनात होंगे भारतीय ड्राइवर (न्यूजट्रैक)

Hajj Pilgrimage 2025: सऊदी अरब में हज के दौरान हज यात्रियों को विदेशी ड्राइवरों से संवाद करने में भाषा की समस्या होती होती थी। ऐसे में हज यात्रियों को आवागमन में सुविधा और भाषा रूकावट को खत्म करने के लिए बसों में भारतीय ड्राइवर तैनात किये जाएंगे। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इस बार स्टेट हज इंस्पेक्टर (हज सेवक/खादिमुल हुज्जाज) की जिम्मेदारी कम कर उनकी संख्या बढ़ाने समेत कई अहम निर्णय लिये हैं।

सऊदी अरब में बीते दो साल से हज यात्रियों को हो रहीं समस्याओं के मद्देनजर हज कमेटी ऑफ इंडिया ने दिल्ली में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की हज कमेटियों के अफसरों के साथ बैठक की और हज 2025 की तैयारियों और सुविधाओं को लेकर विचार-विमर्श किया। राज्य हज कमेटियों के सुझाव पर अब हज कमेटी ऑफ इंडिया ने यह निर्णय लिया है कि इस बार सऊदी अरब में 24 घंटें हज यात्रियों को मक्का, मदीना व अन्य जगहों पर आवागमन के लिए बसों की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही संवाद करने में भाषा की होने वाली समस्या को दूर करने के लिए बसों में भारतीय ड्राइवर नियुक्त किये जायेंगे।

खादिमुल हुज्जाज पर होगी 150 हज यात्रियों की मदद की जिम्मेदारी

राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि इस बार 150 यात्रियों के साथ स्टेट हज इंस्पेक्टर (खादिमुल हुज्जाज) तैनात किया जाएगा। स्टेट हज इंस्पेक्टर की यह जिम्मेदारी होगी कि वह हज यात्रियों मदद और उनकी देखभाल करे। अभी तक एक हज इंस्पेक्टर पर 200 यात्रियों की जिम्मेदारी होती थी। इसके साथ ही हज यात्रियों और स्टेट हज इंस्पेक्टर के बेहतर समंवय स्थापित करने के लिए सुनिश्चित किया जाएगा कि हज यात्री और सेवक एक ही जनपद के हों।

महिला और पुरुष हज यात्रियों के लिए अलग-अलग कमरों की व्यवस्था

सऊदी अरब में इस बार महिला और पुरुष हज यात्रियों को रूकने के लिए अलग-अलग कमरों की व्यवस्था का नियम लागू किया गया है। ऐसे में हज यात्रा के दौरान पति-पत्नी भी एक कमरे में नहीं रहेंगे। इसके साथ ही हज कमेटी ने इस बार रियाल बदलने के लिए भारतीय स्टेट बैंक की बाध्यता को भी खत्म कर दिया है। अब भारतीय स्टेट बैंक के साथ ही एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक से भी रियाल बदले जा सकेंगे। यात्रा की सुविधा के लिए हर राज्य के हज हाउस में तीनों बैंक के काउंटर खुले रहेंगे।

Tags:    

Similar News