Lucknow Rain : राजधानी लखनऊ में झमाझम बारिश, कई इलाकों में जलभराव, बिजली गुल
Lucknow Rain : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार शाम को झमाझम बारिश के बाद कई इलाकों जलभराव की स्थिति देखने को मिली है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।;
Lucknow Rain : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार शाम को झमाझम बारिश के बाद कई इलाकों जलभराव की स्थिति देखने को मिली है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नालियां जाम होने, पानी के तेजी से ड्रेन आउट नहीं होने के कारण मुख्य मार्गों पर भी जलभराव की समस्या विकराल हो गई। तेज बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई, तो कहीं वाहन फंसे हुए दिखाई दिए।
राजधानी लखनऊ में बारिश के कारण लोगों को जलभराव जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य सड़कों पर भी एक फीट तक पानी जमा हो गया है। शाम को पांच बजे से शुरू हुई बारिश खबर लिखे जाने तक जारी है। लगातार हो रही बारिश ने नालों को चोक कर दिया है। पानी के तेजी से ड्रेन आउट न होने के कारण कई मोहल्लों में जलभराव हो गया है।
कई इलाकों में जलजमाव की समस्या
राजधानी के पॉश इलाके हजरतगंज, गोमती नगर, अलीगंज, इंदिरा नगर, महानगर और विकास नगर में भी भारी बारिश के कारण लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ रहा है। आलमबाग और आशियाना में जलजमाव जैसी स्थिति है। भारी बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया है। कई इलाकों में बेडरूम तक पानी पहुंच गया है।