‘जाने अनजाने हम मिले’ की 'भुलक्कड़ चाची' से विशेष बातचीत, Lucknow और Kanpur को लेकर कही ये बड़ी बात

Lucknow News : सोमवार को लखनऊ पहुंची शिवानी ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि जी टीवी के इस शो में वह भुलक्कड़ चाची सुमन की भूमिका निभा रही हैं।

Update:2024-11-18 21:02 IST

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम की शिवानी त्रिवेदी अब छोटे पर्दे पर एक्टिंग करती नजर आ रही हैं। वह जी टीवी के नए धारवाहिक ‘जाने अनजाने हम मिले’ में एक अहम किरदार निभा रही हैं।

सोमवार को लखनऊ पहुंची शिवानी ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि जी टीवी के इस शो में वह भुलक्कड़ चाची सुमन की भूमिका निभा रही हैं। जो अपने चौधरी परिवार से बहुत प्यार करती है और उसके भुलक्कड़पन का सभी लोग फायदा उठाते हैं। इस शो से पहले उन्होंने स्टार प्लस का 'तेरी मेरी डोरियां', 'अनुपमा' और 'गुम है किसी के प्यार में' भी काम किया है। लेकिन उन्हें यक़ीन है कि सुमन चाची का ये किरदार उन्हें नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगा।

शिवानी ने बताया कि उन्हें बचपन में डांस के कई पुरस्कार मिले थे। स्टेज से उनका दिली लगाव है। उनका करियर मुंबई में 2006 में राष्ट्रीय न्यूज चैनल (स्टार न्यूज) से शुरू हुआ था। उसी दौरान समय मिलने पर थिएटर किया करती थीं। इसके बाद वह लखनऊ आ गईं, जहां उन्होंने 11-12 साल एक मीडिया इंस्टीट्यूट का संचालन भी किया। कोविड के बाद किस्मत ने उन्हें दोबारा मुंबई बुलाया, जहां उन्होंने अपने पुराने पैशन को पंख देने का मन बनाया।

शिवानी ने बताया कि ‘सुमन’ का किरदार उनकी पर्सनालिटी के उलट है, वह रियल लाइफ में शांत स्वभाव की हैं। लेकिन सुमन थोड़ी चंचल हैं। मगर एक चीज दोनों में कॉमन है और वो फ़ैमिली से प्यार है। दर्शकों को भुलक्कड़ सुमन चाची से भी ज़रूर प्यार हो जाएगा।

Tags:    

Similar News