Lucknow News: किसान पथ पर हुए सड़क हादसे में DCM केबिन में फंसा चालक, 'जीवनरक्षक' बनकर पहुंची फायर यूनिट टीम ने बचाई जान
Lucknow Latest News: लखनऊ के किसान पथ पर हुए एक सड़क हादसे में देखने को मिला, जहाँ सड़क पर हुए हादसे में एक डीसीएम के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक DCM की केबिन में बुरी तरह फंस गया। सूचना पर जीवन रक्षक बनकर पहुंची यूपी फायर यूनिट की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते चालक को बाहर निकाला और उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।;
Lucknow News in Hindi: कई बार सड़क हादसे से जुड़ी घटनाओं में जीवन और मौत के बीच फसी जिंदगी को समय रहते जीवनरक्षक बनकर पहुंचे लोगों या पुलिस टीम के द्वारा बचा लिया जाता है। ऐसा ही कुछ शुक्रवार तड़के लखनऊ के किसान पथ पर हुए एक सड़क हादसे में देखने को मिला, जहाँ सड़क पर हुए हादसे में एक डीसीएम के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक DCM की केबिन में बुरी तरह फंस गया। सूचना पर जीवन रक्षक बनकर पहुंची यूपी फायर यूनिट की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते चालक को बाहर निकाला और उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।
PGI फायर टेंडर को मिली थी हादसे की सूचना
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार तड़के करीब साढ़े 3 बजे फायर स्टेशन PGI पर इस सड़क दुर्घटना की जानकारी दी गई थी, जिसमें बताया गया था कि किसान पथ सुल्तानपुर रोड के मोड के पास डीसीएम का एक्सीडेंट हुआ है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही फायर स्टेशन पीजीआई से वॉटर टेंडर और FSO PGI रवाना हुए और तेजी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि डीसीएम के केबिन में चालक फंसा हुआ है।
रस्सा से फंसाकर चालाक को सकुशल निकाला बाहर
मौके पर पहुंचे FSO व फायर यूनिट की टीम ने कानपुर के रहने वाले चालक हर्षित को मौके पर धैर्य रहने को कहा। तत्काल FSO के निर्देशन में फायर यूनिट टीम के द्वारा स्टीयरिंग में रस्सा फंसा कर व उसे खींच कर चालक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया व स्थानीय पुलिस PRV द्वारा एम्बुलेंस से घायल चालक को अस्पताल पहुंचा दिया।