Lucknow News: फायदेमंद साबित होती है जैविक खेती, स्थापना दिवस समारोह में किसानों का हुआ सम्मान

Lucknow News: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर सीएसआइआर-एनबीआरआई के पूर्व उप निदेशक बजरंग सिंह जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य कृषि प्रबंध संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर डॉ विजय सिंह ने शिरकत की।

;

Update:2023-08-18 20:09 IST
(Pic: Newstrack)

Lucknow News: राजधानी के हजरतगंज स्थित एक निजी होटल में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ओम साईं एग्री बायोटेक लिमिटेड (Om Sai Agri Biotech Limited) नाम की कंपनी ने अपने स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत किसानों और डीलरों को पुरस्कृत किया।

सीएसआइआर-एनबीआरआई के पूर्व उप निदेशक ने किया शुभारंभ

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर सीएसआइआर-एनबीआरआई के पूर्व उप निदेशक बजरंग सिंह जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य कृषि प्रबंध संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर डॉ विजय सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवन और राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर मृदा स्वास्थ्य विशेषज्ञ और कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉ. पीके सिंह और एसके शुक्ल ने वर्तमान कृषि के तौर-तरीकों पर विस्तार से चर्चा की।

जैविक खेती के बताए गए फायदे

स्थापना दिवस समारोह में यूपी के विभिन्न जनपदों के किसानों व कंपनी के डीलरों को आमंत्रित किया गया था। जिन्हें वर्तमान खेती में सुधार व आधुनिक तौर-तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि अधिकतम उत्पादन के लिए समेकित पोषण प्रबंधन की आवश्यकता है। जैविक खेती के भरपूर फायदों को बताया गया। मृदा स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा कि जमीन के अनुसार ही फसल लगानी चाहिए और जैविक खेती में आधुनिक विधियों से अधिकतम उत्पादन पाया जा सकता है।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया गया पुरस्कृत

कार्यक्रम में 15 वर्षों से कंपनी के साथ जुड़े हुए विभिन्न किसानों व डीलरों को सम्मानित किया गया। कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों के बीच कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉ. पीके सिंह और एसके शुक्ल ने लकी ड्रॉ का आयोजन कराया। जिसके बाद क्रमवार सैकड़ों लोगों को लैपटॉप, एलइडी टीवी, माइक्रोवेव, पंखे आदि देकर पुरस्कृत किया गया और उनकी हौंसलाअफजाई की गई। कार्यक्रम के दौरान कंपनी के वितरकों को सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया और अपने-अपने क्षेत्र के किसानों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध कराया गया।

Tags:    

Similar News