Lucknow News: क्षत्रिय संगठनों ने एक साथ किया शस्त्र पूजन, मेधावी बच्चों को किया सम्मानित

Lucknow News:उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति के संयोजक प्रदीप सिंह बब्बू ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक और सद्भावपूर्ण माहौल बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं।;

Newstrack :  Network
Update:2023-10-24 23:15 IST

क्षत्रिय संगठनों ने एक साथ किया शस्त्र पूजन, मेधावी बच्चों को किया सम्मानित: Photo-Newstrack

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित क्षत्रिय भवन में क्षत्रिय संगठनों द्वारा विजयदशमी पर शस्त्र पूजन किया गया। शस्त्र पूजन का यह कार्यक्रम विधिवत गरिमापूर्ण और वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज के मेधावी बच्चों का सम्मान एवं श्रीराम सेवा समिति द्वारा प्रकाशित प्रताप पत्रिका का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति के संयोजक प्रदीप सिंह बब्बू ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक और सद्भावपूर्ण माहौल बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं।


कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षाविद एसकेडी सिंह, पूर्व आईएएस बाबा हरदेव सिंह, पूर्व आईएफएस महेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति के संयोजक प्रदीप सिंह बब्बू, सीएल सिंह, श्याम सिंह राठौर, विनय सिंह, विक्की सिंह, राममूर्ति सिंह, गोपाल सिंह पवार, देवी बख्श सिंह, अर्चना सिंह राठौड़, पार्षद ज्योति सिंह, अमरेंद्र सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का आयोजन श्री राम सेवा समिति ने किया था

कार्यक्रम में क्षत्रिय संगठन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश, शौर्य फाउंडेशन, राजपूताना महासभा, क्षत्रिय लोकसेवक परिवार महासमिति, क्षत्रिय विचार मंच, क्षत्रिय समाज कल्याण परिषद, क्षत्रिय विकास परिषद, महाराणा प्रताप फाउंडेशन सहित कई संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।


उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति के संयोजक प्रदीप सिंह बब्बू ने सभी संगठनों और सहयोगियों की उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक और सद्भावपूर्ण माहौल बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं।

Tags:    

Similar News