Lucknow Crime: लाल साड़ी, हाथ में चाकू और मैडम ने पुलिस चौकी में बना डाली रील, गिरफ्तार

Lucknow Crime: प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला हिमांशी यादव का बीती रात किसी बात को लेकर स्थानीय महिलाओं से विवाद हो गया था। इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई थी।

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-08 20:01 IST

चौकी में बनाई रील। Social Media 

Lucknow Crime: लखनऊ में लोगों के सिर से रील का खुमार उतरने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला दक्षिणी जोन के पारा थाना अंतर्गत हंस खेड़ा चौकी से सामने आया है। जहां लाल साड़ी पहने मोतरमा ने हाथ में चाकू लेकर चौकी के अंदर ही रील बना डाली। रील में बकायदा बॉलीवुड का गाना भी लगाया। इसके बाद उसने इस रील को अपने इंस्टाग्राम के साथ ही अन्य सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट कर दिया। शाम को जब रील वायरल हुई तो पुलिस के हाथ पाँव फूल गए। आनन-फानन में पुलिस ने हिमांशी यादव नामक महिला को गिरफ्तार कर लिया। पारा SHO ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 

विवाद के बाद आई थी चौकी

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला हिमांशी यादव का बीती रात किसी बात को लेकर स्थानीय महिलाओं से विवाद हो गया था। इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को सुबह थाने आने के लिए कहा था। सुबह महिला जब चौकी पहुंची तो वहाँ तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी छठ में लगी थी और चौकी पर कोई नहीं था। इस बीच खाली चौकी देख कर महिला ने वहीँ रील बनानी शुरू कर दी। काफी देर रील बनाई फिर उसे एडिट कर इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जब रील वायरल हुई तो पुलिस को जानकारी हुई और उसने कार्रवाई शुरू की।

खुद को कहलवाती है लेडी डॉन

स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला हिमांशी यादव उर्फ़ मान्सी पत्नी विनोद यादव पुरानी कांशीराम कॉलोनी में रहती है। वह अक्सर लोगों से लड़ाई झगड़े भी करती है। इसके पूर्व में भी वह विवादों में रही है। सूत्र बताते हैं कि महिला खुद को लेडी डॉन कहलवाती है। शुक्रवार को जब पुलिस ने उसे बुलाया तो वह चाकू लेकर चौकी गई थी। वहीँ, इसने रील शूट कर ली। इसके बाद जब वापस कॉलोनी आई तो यहाँ उसने अपनी स्कूटी चलाते हुए बिना हेलमेट फिर से रील बनाई। जब रील वायरल हुई तो पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से चाकू और स्कूटी भी जब्त कर ली। 

Tags:    

Similar News