Lok Sabha 2024: सोनभद्र से छोटेलाल खरवार को सपा ने दिया टिकट, मिर्जापुर में बदला प्रत्याशी
Lok Sabha 2024: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। एक सीट पर उम्मीदवार की घोषणा की गयी है।
Lok Sabha 2024: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। एक सीट पर उम्मीदवार की घोषणा की गयी है। वहीं एक सीट पर प्रत्याशी को बदल दिया है। सपा ने राबर्ट्सगंज से पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं मिर्जापुर में पूर्व में घोषित उम्मीदवार को बदल दिया है। अब सपा ने मिर्जापुर से रमेश बिंद को चुनावी मैदान में उतारा है।
भाजपा से सपा में आए दोनों नेताओं को मिली तरजीह
सपा ने पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार और वर्तमान सांसद रमेश बिंद को चुनावी अखाड़े में उतार कर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत चैलेंज दिया है। बताते चले कि छोटेलाल खरवार भाजपा से पूर्व में सांसद रह चुके हैं। लेकिन इस बार राबर्ट्सगंज सीट भाजपा की सहयोगी अपना दल एस के खाते में गयी है। अपना दल एस की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने राबर्ट्सगंज सीट से पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल की बहू रिंकी कोल को उम्मीदवार घोषित किया है। इससे खफा होकर छोटेलाल खरवार ने हाल ही में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिया।
सपा ने सोनभद्र की राबर्ट्सगंज सीट से छोटेलाल खरवार को उम्मीदवार घोषित का भाजपा को कड़ी टक्कर दी है। वहीं भदोही लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद रमेश बिंद ने भी कुछ दिनों पहले ही भाजपा छोड़ सपा का दामन थामा था। भाजपा ने इस बार रमेश बिंद का टिकट काटकर डॉ. विनोद बिंद को उम्मीदवार घोषित किया है। इसी के चलते रमेश बिंद ने सपा की सदस्यता ग्रहण कर लिया। उल्लेखनीय है कि सपा ने पूर्व में मिर्जापुर से राजेंद्र बिंद को प्रत्याशी घोषित किया था। लेकिन अब उनका टिकट काट कर सपा ने रमेश बिंद को मैदान में उतारा है। रमेश बिंद का मुक़ाबला अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल से होगा।