Lucknow University: एलयू के प्रति कुलपति प्रो. अरविंद सेवानिवृत, प्रो. मनुका खन्ना लेंगी उनकी जगह

Lucknow University: कुलपति ने कहा कि प्रोफेसर अवस्थी एक अच्छे शिक्षक और बहु आयामी व्यक्तित्व के धनी हैं। वह कठिन से कठिन परिस्थितियों को सम्हालने में सक्षम रहे हैं। उन्होंने कहा कि पद पर आना उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना काम करने के बाद पद से जाना। क्योंकि उसके बाद ही लोग आपका मूल्यांकन करते हैं।;

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-06-01 14:00 IST

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरविंद अवस्थी सेवानिवृत हो गए हैं। उनकी जगह प्रो. मनुका खन्ना को प्रति कुलपति का पद संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एलयू के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने इस बारे में जानकारी प्रदान की। 

बहु आयामी व्यक्तित्व के धनी हैं प्रो. अरविंद 

प्रोफेसर अरविंद अवस्थी के सेवानिवृत समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें कुलपति प्रो. राय ने प्रोफेसर अरविंद अवस्थी को पुष्प गुच्छ, स्मृति चिह्न भेंट कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कुलपति ने कहा कि प्रोफेसर अवस्थी एक अच्छे शिक्षक और बहु आयामी व्यक्तित्व के धनी हैं। वह कठिन से कठिन परिस्थितियों को सम्हालने में सक्षम रहे हैं। उन्होंने कहा कि पद पर आना उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना काम करने के बाद पद से जाना। क्योंकि उसके बाद ही लोग आपका मूल्यांकन करते हैं। 

एलयू से ही पढ़े प्रो. अवस्थी

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विनोद सिंह ने कहा कि एलयू के इतने महत्वपूर्ण पद का निर्वहन करते हुए भी प्रोफेसर अरविंद में किसी तरह का अहंकार नहीं है। प्रोफेसर अरविंद अवस्थी ने शेर पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहा कि कुछ रिश्तो में मुनाफा नहीं होता, लेकिन वह जिंदगी को अमीर कर जाते हैं। बता दें कि प्रोफेसर अरविंद अवस्थी ने एलयू से 1982 में बीए, 1984 एमए और 1992 में पीएचडी पूर्ण किया। प्रोफेसर मुकुल श्रीवास्तव, प्रोफेसर आंचल श्रीवास्तव, प्रोफेसर राकेश द्विवेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष और नवनियुक्त प्रति कुलपति प्रो. मनुका खन्ना के पास वर्तमान में डीन आरएसी का भी पद है। उन्होंने एलयू से 1987 में परास्नातक और 1992 में पीएचडी किया था।

Tags:    

Similar News