Lucknow Crime: डरा-धमका कर पड़ोसी ने किशोरी से किया रेप, फिर किया शादी का वादा, केस

Lucknow Crime : मड़ियांव में कोर्ट के आदेश पर किशोरी से रेप की एफआईआर दर्ज हुई है। आरोप यह कि किशोरी से पड़ोस में रहने वाले युवक ने डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया।

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-18 21:13 IST

Lucknow Crime : मड़ियांव में कोर्ट के आदेश पर किशोरी से रेप की एफआईआर दर्ज हुई है। आरोप यह कि किशोरी से पड़ोस में रहने वाले युवक ने डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। शिकायत करने पर मड़ियांव पुलिस ने युवक से शादी करने की बात कहते हुए समझौता करा दिया। कोतवाली से निकलकर आरोपी व उसके पिता ने किशोरी के पिता व भाई से मारपीट की। दोबारा शिकायत करने पर भी पुलिस ने कुछ नहीं किया। तहरीर देने के बाद भी दुष्कर्म पीड़िता को मड़ियांव पुलिस ने टरका दिया। इससे परेशान पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस

परेशान होकर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट से आदेश होने पर मड़ियांव पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर जीशान व उसके पिता तौकीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लखनऊ के मड़ियांव इलाके में रहने वाली किशोरी के अनुसार, पड़ोस में रहने वाले जीशान नाम के युवक ने कुछ वक्त पहले डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी अक्सर धमकाकर मिलने के लिए बुलाने लगा। विरोध पर घरवालों की हत्या और बदनाम करने की धमकी दी। साथ ही आरोपी ने पुलिस से शिकायत करने से भी मना किया।

रो रही थी युवती तो मां ने पूछी पूरी बात

एक रोज किशोरी कमरे में रो रही थी। मां ने उसको देखा तो बातचीत की। आपबीती सुनने के बाद परिजन शिकायत लेकर मड़ियांव पुलिस के पास गए। बीती 29 जुलाई को पुलिस ने जीशान को पकड़ा और कोतवाली ले आई। थाने में जीशान व उसके पिता तौकीर ने किशोरी से शादी की बात कही। किशोरी की मां का आरोप है कि इस पर पुलिस ने उनका समझौता करा दिया। पीड़ित किशोरी का आरोप है कि कोतवाली से निकलते ही आरोपी ने शादी से मना कर दिया और मारपीट की। किशोरी की मां ने फिर से शिकायत की, पर पुलिस ने कुछ नहीं किया।

पीड़ित परिवार ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, पर सुनवाई नहीं हुई। परेशान होकर कोर्ट की शरण ली। आदेश होने पर मड़ियांव पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर जीशान व उसके पिता तौकीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Tags:    

Similar News