Lucknow News: 38 करोड़ से सड़क, पार्क और हेरिटेज जोन को संवारेगा LDA

Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय अवस्थापना निधि से कराये जाने वाले विकास एवं सौंदर्यीकरण के 47 कार्यों को स्वीकृति दी गई है। इसमें मुख्यतः 5 करोड़ रुपये की लागत से शहर के नजूल पार्कों में प्रकाश व्यवस्था व नलकूपों के सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जाएगा।

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-18 20:37 IST

Lucknow News (newstrack)

Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण लगभग 38 करोड़ रुपये की लागत से शहर की सड़कों, पार्कों व हेरिटेज जोन को संवारेगा। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सोमवार को क्षेत्रीय अवस्थापना निधि की बैठक में विकास एवं सौंदर्यीकरण के 47 कार्यों को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा गोमती नगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क व रिवर फ्रंट में एडवेंचर जोन विकसित किया जाएगा। बैठक के दौरान निजी कंपनियों द्वारा एडवेंचर जोन में विकसित की जाने वाली मनोरंजक गतिविधियों का समिति के सामने प्रेजेन्टेशन दिया गया।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय अवस्थापना निधि से कराये जाने वाले विकास एवं सौंदर्यीकरण के 47 कार्यों को स्वीकृति दी गई है। इसमें मुख्यतः 5 करोड़ रुपये की लागत से शहर के नजूल पार्कों में प्रकाश व्यवस्था व नलकूपों के सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा 3.50 करोड़ रुपये की लागत से हेरिटेज काॅरिडोर में रेजीडेंसी के वाह्य क्षेत्र में प्लेसमेकिंग का कार्य व 3 करोड़ रुपये से शहर में विभिन्न स्थानों पर कलात्मक वाॅल पेन्टिंग के कार्य कराये जाएंगे। इस क्रम में हेरिटेज काॅरिडोर में कैसरबाग से लेकर छोटा इमामबाड़ा तक हेरिटेज साइनेज बोर्ड लगाये जाएंगे, जिसमें लगभग 1.50 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। इसी तरह 1.50 करोड़ रुपये की लागत से कैसरबाग चौराहे की रोटरी के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त गोमती रिवर फ्रंट पर लोहिया सेतु से गांधी सेतु के मध्य बंद पड़े म्यूजिक सिस्टम को दोबारा सही कराकर संचालित कराया जाएगा। जिसके लिए 2.50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

अर्जुनगंज में लगेगी अर्जुन जी की ब्रांज प्रतिमा

एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-7 में पुलिस मुख्यालय से ओरेन्जी सोसाइटी तक नव निर्मित रोड पर मार्ग प्रकाश व्यवस्था का कार्य 1.65 करोड़ रुपये की लागत से कराया जाएगा। वहीं, लगभग 42 लाख रुपये की लागत से अर्जुनगंज चौराहा स्थित तिकोना पार्क में अर्जुन जी की ब्रांज प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

किला मोहम्मदी में सामुदायिक केन्द्र का निर्माण

कानपुर रोड योजना के ग्राम-किला मोहम्मदी में 1.25 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कराया जाएगा। आलमबाग में प्राधिकरण की सिण्डर्स डम्प योजना में स्थित दुकानों के सामने 1.20 करोड़ रुपये से सड़क व नाली का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा 1.66 करोड़ रुपये से सीतापुर रोड योजना के सेक्टर-ई में सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं नाली का निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह लगभग 2.35 करोड़ रुपये से जानकीपुरम विस्तार में मुलायम तिराहे से अटल तिराहे तक क्षतिग्रस्त सड़कों का सुदृ़ढ़ीकरण व ऐशबाग योजना में व्यापार मण्डल कार्यालय के पास सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

हर वर्ग को आकर्षित करेगा एडवेंचर जोन

जनेश्वर मिश्र पार्क व गोमती रिवर फ्रंट में ऐसा एडवेंचर जोन विकसित किया जाएगा, जो बच्चों के साथ-साथ हर वर्ग को आकर्षित करेगा। सोमवार को पारिजात सभागार में हुयी बैठक में स्पोर्ट्स व इंटरटेनमेंट क्षेत्र की दक्ष संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रोजेक्ट का प्रेजेन्टेशन दिया। मुख्य अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि एडवेंचर जोन में बैटरी संचालित गो-कार्ट, बुल राइड, वाॅटर स्लाइड, ट्रैंपोलिन पार्क, मेज, टाॅय ट्रेन, किड्स एरिया व कंटेनर कैफे आदि विकसित किये जाएंगे। इसके लिए सम्बंधित को विस्तृत डीपीआर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए हैं।

Tags:    

Similar News