Lucknow News : वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए डीएम ने उठाया बड़ा कदम, स्कूलों को अलग-अलग समय में बंद करने का दिया निर्देश

Lucknow News : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं।

Newstrack :  Network
Update:2024-11-08 21:53 IST

Lucknow News : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने राजधानी में स्कूल अलग-अलग समय पर बंद करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या वाले चौराहों पर फुटपाथ बनाने और सड़कों पर वाटर स्प्रिंकलर और स्मॉग गन लगाने का निर्देश दिया है। यही नहीं, कूड़े-कचरे को उठाने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया है। 

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बैठक के दौरान वायु प्रदूषण को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) और बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को स्कूलों के बंद होने के लिए अलग-अलग समय निर्धारित करने के लिए निर्देश दिया है। यह निर्देश उन स्कूलों पर लागू किया जाएगा, जहां पर ट्रैफिक जाम की स्थिति ज्यादा खराब है। इसके साथ ही सड़कों की सफाई के लिए स्वीपिंग मशीनों के इस्तेमाल की बात कही है। सड़कों पर एंटी स्मॉग गन के इस्तेमाल के साथ ही पानी का छिड़काव किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से वायु प्रदूषण के स्तर का चार्ट बनाए जाने का भी निर्देश दिया है।

वायु प्रदूषण के हॉट स्पॉट की पहचान करने के निर्देश

डीएम ने अधिकारियों को शहर में वायु प्रदूषण के हॉट स्पॉट की पहचान करने का निर्देश दिया। इसके साथ उन स्थानों पर पानी का छिड़काव करने के लिए भी कहा है। बैठक में लिए निर्णयों की प्रगति की निगरानी लगातार की जाएगा, ताकि वायु प्रदूषण से निपटा जा सके। इसके साथ ही उद्योग संघों के प्रतिनिधियों अलग-अलग समय पर उद्योगा का प्रबंधन करने के लिए कहा गया है, ताकि उत्सर्जन के स्तर को कम किया जा सके। बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में दिन के दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक 191 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में है। 

बैठक में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB), लखनऊ नगर निगम, वन विभाग , शहरी विकास विभाग, कृषि विभाग, परिवहन विभाग, जल निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को बदले हुए नियमों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया है।

Tags:    

Similar News