Lucknow News: CM योगी आज भिक्षावृत्ति से मुक्त हुए बच्चों में वितरित करेंगे प्रमाण पत्र और शैक्षिक किट

Lucknow News:लखनऊ में मुक्त कराए गए 101 बच्चों को सीएम योगी आदित्यनाथ आज मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लाभान्वित करेंगे। जिसके तहत सीएम योगी इन बच्चों को प्रमाण पत्र और शैक्षणिक किट प्रदान करेंगे। इसके साथ इन बच्चों को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे।;

Update:2023-07-05 11:40 IST
CM Yogi with children

Lucknow News: यूपी सरकार की ओर से बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत लखनऊ में मुक्त कराए गए 101 बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ आज इन सभी बच्चो को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लाभान्वित करेंगे। जिसके तहत सीएम योगी इन बच्चों को प्रमाण पत्र और शैक्षणिक किट प्रदान करेंगे। इसके साथ इन बच्चों को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे।

Also Read

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत कोरोना काल में जिन बच्चों के माता-पिता ने अपनी जान गंवा दी थी, उन बच्चों के पालन-पोषण और आर्थिक मदद के लिए यह योजना शुरू की गई थी। आज इस योजना के तहत भिक्षावृत्ति से मुक्त हुए बच्चों को दिया जा रहा है। सभी भीख मांगने से मुक्त हुए बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया गया है। इसके साथ ही इन बच्चों को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे।

बता दें योगी आदित्यनाथ की सरकार बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने के लिए अभियान चला रही है। जो बच्चे भीख मांग कर अपना गुजर बसर कर रहे हैं। इस अभियान के तहत उन बच्चों को ढूंढकर उन्हें भीख मांगने से रोका जा रहा है। इसके बाद इन बच्चों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। अब इन बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराने के साथ इन्हें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ भी दिया जा रहा है।

इस योजना और अभियान के चलते भीख मांगकर अंधकार में अपना जीवन जी रहे है इन बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाया जा सकेगा। यूपी सरकार के इस अभियान के तहत लखनऊ से 101 बच्चों को भीख मांगने से मुक्त किया गया है। इसी तरह अन्य जिलों में भी बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराया जा रहा है। यूपी सरकार के इस कल्याणकारी अभियान से पूरे प्रदेश के बच्चों का भविष्य सुधर सकेगा।

Tags:    

Similar News