Lucknow News: कल बंद रहेगा लखनऊ का ये रास्ता, घर से निकलने से पहले चेक कर लें ट्रैफिक
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ऐसे में अगर आप भी 15 अगस्त के दिन आजादी का उत्सव मनाने का प्लान बना रहें हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ऐसे में अगर आप भी 15 अगस्त के दिन आजादी का उत्सव मनाने का प्लान बना रहें हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को देखते हुए राजधानी लखनऊ में कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम रहेगा। ऐसे में घर से निकलने से पहले ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजारी को एक बार जरुर पढ़ लें। नहीं तो आपको जाम या फिर डायवर्जन का सामना करना पड़ेगा।
15 अगस्त के दिन ये रास्ते रहेंगे बंद
- विधान भवन पर झंणडारोहण के दौरान विधानसभा मार्ग पर बापू भवन चौराहा व अटल चौक चौराहा के बीच पूरी तरह से आवागमन बंद रहेगा।
- चारबाग की तरफ से आने वाले वाहन केकेसी तिराहे से हुसैनगंज, रॉयल होटल की तरफ नहीं जा सकेंगे।
- चारबाग से स्टेशन रोड से आने वाले वाहन हुसैनगंज चौराहे से रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की तरफ नहीं जा सकेंगे महानगर, निशातगंज/पीएनटी की वाहन।
- संकल्प वाटिका से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग होते हुए नहीं जा सकेंगे।
- सुभाष चौराहा से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की तरफ नहीं जा सकेंगे।
- कैसरबाग, वीआईपी/सुल्तानपुर रोड़ से बंदरियाबाग चौराहे से विधान भवन मार्ग की तरफ नहीं जा सकेंगे।
- गोमतीनगर, अयोध्या रोड, 1090 चौराहे से आने वाले वाहन हजरतगंज चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे।
इन रास्तों से निकल सकेंगे आप
- लखनऊ ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाईजारी के मुताबिक लोको चौराहा, कैंट या हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग होकर जा सकेंगे।
- कैसरबाग/सदर कैंट होकरर जा सकेंगे -बैकुण्ठधाम, पीएनटी, गॉधीसेतु, गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती होकर जा सकेंगे -सहारागंज, चिरैयाझील या दैनिक - जागरण, 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे
- कैसरबाग, केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, चिरैयाझील तिराहा से दैनिक जागरण चौराह, 1090 होकर जा सकेंगे
- गोल्फ क्लब, गॉंधी सेतु (1090) चौराहा या लालबत्ती चौराहा, कैण्ट होकर जा सकेंगे
- लालबत्ती चौराहा, कैंट की तरफ से निकल सकेंगे।