LU: प्रवेश समिति बैठक में लिए गए कई अहम फैसले, पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मापदंड निर्धारित
Lucknow University: बैठक में नए शुरू हुए ऑनलाइन बीकॉम (B.Com) व एमकॉम (M.Com) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एलिजिबिलिटी भी तय कर दी गई है।;
Lucknow University (photo: social media )
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में बीए पाठ्यक्रम के विषयों के नए ग्रुप बनाए गए हैं। यह फैसला कुलपति की अध्यक्षता में हुई प्रवेश समिति की बैठक में लिया गया है। बैठक में नए शुरू हुए ऑनलाइन बीकॉम (B.Com) व एमकॉम (M.Com) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एलिजिबिलिटी भी तय कर दी गई है। इसके साथ कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
बदले गए बीए विषयों के ग्रुप
एलयू की प्रवेश समिति की बैठक में कई फैसले लिए गए। बीए पाठ्यक्रम के विषयों के ग्रुप बदल दिए गए हैं। नए विषयों के ग्रुप बनाए गए हैं। ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के साथ एमकॉम (M.Com) कॉमर्स की एलिजिबिलिटी यानी पात्रता के मापदंड निर्धारित किए गए हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी, लुआक्टा अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय मौजूद रहे। यहां कई अहम निर्णय लिए गए।
प्रवेश के लिए मापदंड निर्धारित
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के अनुसार बीए पाठ्यक्रम के विषयों के ग्रुप बदल दिए गए हैं। इन्हें दोबारा श्रेणीबद्ध किया गया है। एलयू और संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी आगामी सत्र 2024-25 से नए ग्रुप के आधार पर विषयों का चयन करेंगे। विषयों के हर ग्रुप से अभ्यर्थी एक ही विषय चुन सकेंगे। इससे परीक्षा के समय में करीब पंद्रह दिन की कमी आएगी। अभ्यर्थियों को विषय चुनने में भी ज्यादा आसानी होगी। एमकॉम कॉमर्स पाठ्यक्रम में अब 45 प्रतिशत अंकों से प्रवेश मिलेगा। इसमें प्रवेश लेने के लिए मिनिमम एलिजिबिलिटी बीकॉम को 45 प्रतिशत कर दिया गया है। पहले न्यूनतम अर्हता बीकॉम में 48 प्रतिशत थी। जिसे अब बदल दिया गया है। ऑनलाइन बीकॉम और एमकॉम पाठ्यक्रम में पात्रता के मापदंड निर्धारित किए गए हैं।