Lucknow University के 08 छात्रों का इंफोसिस में हुआ कैंपस प्लेसमेंट, अधिकतम पैकेज 2.45 लाख प्रतिवर्ष
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो. ए. के. सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी।
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 08 छात्र-छात्राओं का इंफोसिस कम्पनी में कैंपस प्लेसमेंट हुआ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो. ए. के. सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने कहा की हम छात्रों के समग्र विकास का लक्ष्य रखते हैं और विश्वविद्यालय छात्रों के समग्र व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए एक आदर्श वातावरण प्रदान कर रहा हैं। हम अपने छात्रों के सपनों को महत्व देते हैं और प्लेसमेंट के लिए छात्रों को सर्वश्रेष्ठ मंच प्रदान कर रहें हैं।
प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि इंफोसिस में बीबीए के 08 छात्रों (निहाल खान, नीतीश कुमार राव, सत्यविजय सिंह, सिद्धि अग्रवाल, स्वर्णिम दुबे, उत्कर्ष शुक्ला, अभिजीत सिंह एवं अनंत प्रताप सिंह) का चयन बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (बीपीएम) - ट्रेनी के पद पर 2.45 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ है। उन्होंने बताया कि इंफोसिस में अब तक लखनऊ विश्वविद्यालय के 30 छात्र-छात्राओं का चयन हो चुका है|
प्राणायाम के नियमित अभ्यास जीवन को गति एवं स्वास्थ्य प्रदान करता है
लखनऊ विश्वविद्यालय के फैकेल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन के तत्वावधान में वृहद स्तर पर 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया कार्यशाला के मुख्य वक्ता कृष्ण कुमार शुक्ल ने योग एवं प्राणायामो की उत्पत्ति, दर्शन, प्रकार एवम प्राणायाम के प्रविधियों को विस्तार से बताया । उन्होंने बताया कि अनुलोमविलोम मन में निश्चलता लाता है एवं शांति प्रदान करता है । साथ ही एकाग्रता बढ़ाने में सहायक है। यह जीवन शक्ति बढ़ाता है एवं तनाव तथा चिंता के स्तर को कम करता है। शीतली प्राणायाम का अभ्यास रक्त को शुद्ध करने में मदद करता है उच्च रक्तचाप वाले व्यक्तियों के लिए यह विशेष लाभप्रद है। यह भूख और प्यास को भी कम करता है तथा यह अपच से मुक्ति व पित्त से उत्पन्न विकारों को दूर करने में सहायक है । यह त्वचा तथा नेत्र रोगों के लिए भी लाभदायक है। भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास तनाव से मुक्त करता है और चिंता , क्रोध तथा अति सक्रियता को घटाता है । इसका प्रभाव तंत्रिका तंत्र तथा मस्तिष्क के लिए लाभकारी होता है । यह एकाग्रता एवं ध्यान के लिए उपयोगी प्राणायाम है।
प्राणायाम के नियमित अभ्यास जीवन को गति एवं स्वास्थ्य प्रदान करता है ।फैकल्टी के कोऑर्डिनेटर डॉ अमरजीत यादव ने कहा कि 9वें योग दिवस के आयोजन के क्रम में कई प्रकार की संगोष्ठी एवं कार्यशालाओं का आयोजन प्रस्तावित है ।