Lucknow University: नए सत्र में बीकॉम और एमकॉम ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए जल्द शुरू होंगे आवेदन

Lucknow University:इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब विद्यार्थियों को ज्यादा समय का इंतजार नहीं करना होगा। एलयू में जल्द ही ऑनलाइन प्रोग्राम का संचालन शुरू होगा।

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-03-15 09:26 IST

Lucknow University   (photo: social media )

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन इस महीने से शुरू किए जाएंगे। हाल ही में बीकॉम और एमकॉम पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाने के लिए मंजूरी मिली थी। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब विद्यार्थियों को ज्यादा समय का इंतजार नहीं करना होगा। एलयू में जल्द ही ऑनलाइन प्रोग्राम का संचालन शुरू होगा।

इसी माह से शुरू होंगे आवेदन

लखनऊ विश्वविद्यालय में दो पाठ्यक्रमों को ऑनलाइम माध्यम से शुरू करने की अनुमति मिली थी। इन पाठ्यक्रमों के लिए फीस का विवरण भी तैयार कर लिया गया है। अब छात्र-छात्राएं इसी माह से पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले पाएंगे। एलयू ने इस पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय को यूजीसी की ओर से बीकॉम और एमकॉम पाठ्यक्रमों को ऑनलाइम माध्यम से शुरू करने के लिए मान्यता दी गई है। विद्यार्थी अब ऑफलाइन माध्यम के साथ ही ऑनलाइन रूप से भी इस पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर पाएंगे।

पाठ्यक्रमों के लिए फीस विवरण तैयार

एलयू में आगामी सत्र 2024-25 से बीकॉम और एमकॉम पाठ्यक्रम की ऑफलाइन कक्षाओं के साथ ही ऑनलाइन क्लास का संचालन शुरू किया जाएगा। नए सत्र से ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया के लिए योजना तैयार है। इसी माह से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। एलयू के प्रवेश प्रकोष्ठ ने इन ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए प्रॉस्पेक्टस को तैयार करने शुरू कर दिया है। वित्त समिति ने बीकॉम और एमकॉम पाठ्यक्रम की फीस भी तय कर दी है। बीते दिनों हुई कार्य परिषद की बैठक में भी इसे मंजूरी मिल गई है। एलयू के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव के मुताबिक जल्द ही कुलपति के निर्देश के अनुसार पाठ्यक्रमों की फीस को लेकर नोटिफिकेशन जारी होगा।

Tags:    

Similar News