Lucknow Ka Mausam 20 August 2023: 'नवाबी शहर' को उमस से राहत ! 24 अगस्त तक झमाझम बारिश के आसार, जानें आज का हाल

Lucknow Ka Mausam 20 August 2023: वीकेंड पर लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी। धूप-छांव का खेल जारी रहेगा। रविवार को छुट्टी के दिन आप घूमने-फिरने का प्लान बना सकते हैं।

Update: 2023-08-20 01:37 GMT
Lucknow Ka Mausam (Social media)

Lucknow Ka Mausam 20 August 2023: यूपी की राजधानी लखनऊ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के बाद वीकेंड कुछ राहत भरा है। राजधानी समेत प्रदेश के अन्य जिलों में लोग चिपचिपी गर्मी और उमस से काफी परेशान हैं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि, जल्द ही मानसून पुराने रंग में लौट सकता है।

कई जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी राहत देगी। बारिश के ये सिलसिला आगामी 24 अगस्त तक रह सकता है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बरसात का भी अनुमान है।


लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?

राजधानी लखनऊ में रविवार को भी धूप-छांव का खेल जारी रहेगा। आसमान में अन्य दिनों की तरह बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। 20 अगस्त को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 28 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है। दिन में पूर्व-दक्षिण दिशा से हवाएं चलेंगी। करीब 17 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से चलने वाली हवाएं लोगों को राहत देगी। शाम से बादलों का डेरा रहेगा। लेकिन, बारिश होने के बेहद कम आसार हैं। उमस एक बार फिर लोगों को परेशान करेगी। फिर भी मौसम ऐसा रहेगा कि आप वीकेंड पर घूमने-फिरने का लुत्फ़ ले सकते हैं।

21 अगस्त से मौसम फिर लेगा करवट

मौसम विभाग के अनुसार, 20 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। लेकिन, 21 अगस्त को मौसम तेजी से करवट लेगा। सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सों में कई स्थान पर बारिश हो सकती है। विभाग की मानें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक-दो स्थान पर तेज बारिश के साथ बादलों की गर्जना और बिजली गिरने का अनुमान है।

22 को तेज बारिश, गिरेगी बिजली

आंचलिक मौसम विभाग के अनुसार, 22 और 23 अगस्त को पश्चिमी तथा पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश के आसार हैं। 22 तारीख को दोनों ही हिस्सों में कुछ जगहों पर तेज बारिश और बिजली गिरने की प्रबल संभावना है, जबकि 24 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश हो सकती है।

Tags:    

Similar News