Lucknow News: लॉक डाउन में शुरू हुआ प्यार! डिमांड न पूरी होने पर रिश्ते से किनारा कर रही चाची की प्रेमी भतीजे ने कर दी हत्या

Lucknow Double Murder Case: आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका उसकी चाची के साथ लॉक डाउन में दोस्ती का सिलसिला शुरू हुआ था, जो आगे चलकर प्यार में बदल गया। मृतका गीता का पति मुंबई में रहता था, जिसके चलते उसे घर में आने जाने में भी दिक्कत नहीं थी।;

Update:2025-01-18 17:03 IST

Lucknow News Today Malihabad Double Murder Case 

Lucknow News in Hindi: बीते शुक्रवार को लखनऊ के मालिहाबाद में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए विकास नाम के आरोपी भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले को लेकर शनिवार की DCP पश्चिमी ने प्रेसवार्ता करते हुए इस पूरे प्रकरण से जुड़े कई अहम राज खोले। पुलिस के अनुसार, ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था। बीते 16 जनवरी को हुए इस दोहरे हत्याकांड में गीता नाम महिला और और दीपिका नाम की उसकी बेटी की बेहरमी से हत्या कर दी गयी थी। आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस की ओर से हुई पूछताछ में बताया कि दीपिका की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही थी। घटना को अंजाम देने की रात वह गीता को मनाने व नाराजगी का कारण जानने चुपके से उसके घर पहुंचा, जहां मामूली कहासुनी के बाद उसने डब्डे और चाकू से गीता की हत्या कर दी।

लॉक डाउन से शुरू हुई चाची भतीजे में प्यार की कहानी

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका उसकी चाची के साथ लॉक डाउन में दोस्ती का सिलसिला शुरू हुआ था, जो आगे चलकर प्यार में बदल गया। मृतका गीता का  पति मुंबई में रहता था, जिसके चलते उसे घर में आने जाने में भी दिक्कत नहीं थी। आरोपी ने बताया कि वह गीता को इस रिश्ते के चलते आये दिन ज्वैलरी आदि का गिफ्ट भी दिया करता था। आरोपी ने बताया कि साल  2023 में काम करने के लिए वह कुवैत गया था, जिसके बाद वह वहां से चाची के बुलाने पर वापस आया। आरोपी के अनुसार, उसकी चाची ने मन न लगने की बात कहकर उसे वापस बुला लिया।

कम सैलरी में पूरी नहीं होती थी डिमांड, चाची ने रिश्ते से किया किनारा

पुलिस ने बताया कि आरोपी मलिहाबाद क्षेत्र में ही एक दुकान पर काम करता था, जहां वह 10 से 12 हजार रुपये ही कमा पाता था। इतने खर्चे में उसे परिवार, अपना और अपनी प्रेमिका चाची का खर्च देखना पड़ता था। तनख्वाह कम होने की वजह से उसने चाची पर खर्च कम कर दिया, जिस वजह से उसकी चाची उससे नाराज रहने लगी। पुलिस ने बताया कि बीते 15 दिनों से दोनों में बिल्कुल बातचीत बंद हो गयी थी, जिससे वह मानसिक तौर पर काफी परेशान रहने लगा।

गीता को मनाने देर रात घर में घुसा आरोपी, कहासुनी के बाद कर दी हत्या

पुलिस के अनुसार, हत्यारा विकास बीते गुरुवार की रात बिजली के पोल के सहारे गीता के घर में घुसा लंबे समय से चल रही नाराजगी का कारण जानने के लिए पहुंचा। किचन में पहुंचकर उसने बर्तनों को नीचे गिराया, जिससे किचन में बर्तनों की आवाज सुनकर गीता वहां आये और वह उससे बात कर सके। जब गीता ने दरवाजा खोला तो विकास ने उससे बात न करने का कारण पूछा और माफी भी मांगी। इसी बीच हुई मामूली कहासुनी के बाद उसने गुस्से में आकर गीता की हत्या कर दी। आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि गीता और आरोपी विकास के बीच हो रहे इस विवाद को गीता की बेटी दीपिका देख रही थी, उसने अपनी गीता की हत्या होते हुए भी देख लिया। वह बाहर जाकर लोगों को इस बात की जानकारी देती इससे पहले गवाह को खत्म करने के लिए विकास ने दीपिका की भी हत्या कर दी। घटना के खुलासे को लेकर 2 ACP समेत अन्य पुलिस अधिकारी के साथ सर्विलांस की टीमें तैनात की गई थी।

Tags:    

Similar News