Lucknow News: KKC में कल से शुरू होगी 'मेधा संवर्धन' सांस्कृतिक प्रतियोगिता, 11 से 'दिव्यांकुर' 2024

Lucknow News: केकेसी ने मेघा संवर्धन, युवा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 8 एवं 9 नवंबर को किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह महाविद्यालय नवीन भवन परिसर के नवीन उत्सव स्थल पर संपन्न होगा।

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-11-07 12:00 IST

Lucknow News: श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय में शुक्रवार से वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। 'मेधा संवर्धन' सांस्कृतिक प्रतियोगिता में महाविद्यालय के स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। जबकि अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 'दिव्यांकुर' 2024 में लखनऊ शहर के लगभग 25 महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता होगी। बता दें कि इस वर्ष मेघा संवर्धन एवं दिव्यांकुर सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की थीम "वसुधैव कुटुंबकम" पर आधारित है। 

कल होगा मेधा संवर्धन का उद्घाटन 

केकेसी ने मेघा संवर्धन, युवा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 8 एवं 9 नवंबर को किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह महाविद्यालय नवीन भवन परिसर के नवीन उत्सव स्थल पर संपन्न होगा। 09 नवंबर 2024 को प्रतियोगिता का समापन समारोह, सायँ 3:30 बजे संपन्न होगा। 

11 से शुरू होगा दिव्यांकुर 2024 

अंतर महाविद्यालय, युवा सांस्कृतिक महोत्सव, दिव्यांकुर 2024 का आयोजन 11 एवं 12 नवंबर 2024 को महाविद्यालय प्रांगण में होगा। उद्घाटन समारोह प्रातः 9:30 बजे आयोजित किया जाएगा। वहीं 12 नवंबर 2024 को सायं 3:30 बजे समारोह का समापन किया जाएगा। यहां विजयी प्रतिभागियों व टीमो को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। 

इन प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा 

केकेसी प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्रा ने बताया कि संस्कृतिक महोत्सव, मेघा संवर्धन एवं दिव्यांकुर में प्रमुख रूप से एकल गायन सुगम संगीत, शास्त्रीय संगीत, स्वरचित काव्य, नुक्कड़ नाटक, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, कहानी लेखन, वाद विवाद प्रतियोगिता, कोलाज,पेंटिंग, एकल नृत्य शास्त्रीय एवं पाश्चात्य,  समूह गायन, लोकगीत, कव्वाली, समूह नृत्य, लोक नृत्य, तक्षण भाषण, पुष्प सज्जा, लघु फिल्म, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, परिधान उत्सव, नृत्य नाटिका, स्टाल डेकोरेशन एवं थिएटर ड्रामा सहित 22 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News