Lucknow News: रात में मां से Video Call पर की बात, सुबह फंदे से झूलता मिला शव, लखनऊ के अलीगंज स्थित हॉस्टल में फार्मासिस्ट की हुई मौत

Lucknow Crime News: राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित बड़ा चांदगंज में बने एक हॉस्टल के कमरे में मंगलवार देर शाम युवक का शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची अलीगंज पुलिस टीम ने बताया कि मृतक का नाम अतुल शर्मा है, जो कि फार्मासिस्ट हैं।;

Update:2025-01-21 20:50 IST

Lucknow News Today Pharmacist Dead Body Found in Boys Hostel in Aliganj Suicide Case 

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित बड़ा चांदगंज में बने एक हॉस्टल के कमरे में मंगलवार देर शाम युवक का शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची अलीगंज पुलिस टीम ने बताया कि मृतक का नाम अतुल शर्मा है, जो कि फार्मासिस्ट हैं। मौके पर पहुंची पुलिस फंदे से लटके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

रात में Video कॉल पर मां और बहन से की थी बात

सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। मौत की खबर पाकर मौके पर मृतक के भाई दीपक पहुंचे। उन्होंने बताया कि बीते सोमवार रात में अतुल ने अपनी मां मिथलेश कुमारी व बहन से वीडियो कॉल पर बात की थी। उस दौरान कॉल पर काफी हंसी मजाक करते हुए बातचीत हुई थी। उन्होंने बताया कि उनका भाई कॉल के दौरान किसी बात को लेकर परेशान नहीं लग रहा था। कॉल पर भाई ने दो दिन और हॉस्टल में रुककर वापस घर आने की बात कही थी।

खुद का हॉस्टल संचालित करता था मृतक

बताया जाता है कि लखनऊ के जानकीपुरम सेक्टर-I के रहने वाले अतुल वर्मा ने होम्योपैथी फार्मेसी में डिप्लोमा किया था। मृतक के भाई ने बताया कि मृतक दीपक अलीगंज के चांदगंज में अपना हॉस्टल चलाते थे। दरअसल, पहले यह उनका घर हुआ करता था, जिसको बाद में ब्वॉज हॉस्टल में तब्दील कर दिया जिस। मृतक अतुल खुद ही इसे संचालित करने के साथ साथ अक्सर वहां जाकर रुकता था।

हॉस्टल में लड़कों से हुआ था विवाद, मृतक के भाई ने लगाया आरोप

भाई दीपक ने बताया कि मंगलवार को हॉस्टल में रहने वाले लड़के ने अतुल द्वारा फांसी लगाए जाने की जानकारी दी, जिसके बाद वे तुरंत हॉस्टल पहुंचे तो देखा अतुल का शव कमरे में पंखे से चादर के फंदे के सहारे लटका हुआ मिला। दीपक ने आरोप लगाते हुए कहा कि जानकारी पर पता चला था कि हॉस्टल में किराए को लेकर यहीं रहने वाले दो लड़कों से अतुल का झगड़ा भी हुआ था, जिसके बाद उन लड़कों को हॉस्टल से तो निकाल दिया गया लेकिन उन्होंने जाते जाते अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। मृतक के भाई दीपक ने हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News