Lucknow Crime: जनेश्वर मिश्र पार्क के बाहर बीच रोड पर ऑडी खड़ी कर उत्पात मचाने वाले 5 गिरफ्तार

Lucknow Crime: गुरुवार की रात जनेश्वर मिश्र पार्क के बाहर अपनी ऑडी कार खड़ी कर उत्पात मचाने वाले 5 आरोपियों को गोमती नगर एक्सटेंशन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Report :  Santosh Tiwari
Update: 2024-07-04 16:03 GMT

पुलिस गिरफ्त में आरोपी। Photo- Newstrack 

Lucknow Crime: गुरुवार की रात जनेश्वर मिश्र पार्क के बाहर अपनी ऑडी कार खड़ी कर उत्पात मचाने वाले 5 आरोपियों को गोमती नगर एक्सटेंशन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों की कार भी जब्त कर ली है। पकड़े गए आरोपियों में 4 आरोपी लखनऊ के हैं जबकि एक अन्य आरोपी सीतापुर जिले का है। 

गोमती नगर एक्सटेंशन इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि बीती रात पुलिस टीम जनेश्वर मिश्र पार्क के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली की पार्क के गेट नंबर 4 के पास बीच रोड पर 4 पहिया कार खड़ी कर कुछ लोग रास्ता बाधित कर रहे हैं। वहीं, जो लोग उनका विरोध कर रहे हैं आरोपी उनसे भी विवाद कर रहे हैं। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सीतापुर जनपद के सिधौली निवासी शीबू पुत्र मोहम्मद इस्लाम, लखनऊ के ठाकुरगंज निवासी शोहराब पुत्र मोहम्मद वसीम, चौक निवासी नावेद अली पुत्र शाहिद अली, वजीरगंज निवासी शकील पुत्र मोहम्मद हनीफ और सआदतगंज निवासी मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद शफीक शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 170/126/135 के तहत मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, उनकी ऑडी कार UP32 FF 3620 को भी सीज किया गया है।

प्रॉपर्टी डीलर की कार से मचाते थे उत्पात

इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि नक्खास की कंघी वाली गली निवासी नावेद पुत्र शाहिद अली प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। ऑडी कार उसी के नाम पर है। अन्य आरोपी चौक इलाके में मामूली दुकानदारी करते हैं। गुरुवार रात आरोपी नावेद की कार से जनेश्वर मिश्र पार्क के 4 नंबर गेट के आसपास पहुंचे थे और हुड़दंग मचा रहे थे। जिसके बाद गश्त कर रही टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को क्षेत्र में कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 

Tags:    

Similar News