UP Police Constable Exam: मम्मी परीक्षा देने गईं तो पापा ने निभाया 'माँ' का किरदार, फ्रूटी पिलाकर बहलाया और गोद में लेकर पुचकारा

UP Police Constable Exam: सुल्तानपुर से अपनी पत्नी अस्की तिवारी को पेपर दिलाने लखनऊ के जय नारायण कॉलेज पहुंचे अनू ने अपने तीन वर्षीय बेटे को काफी देर तक गोद में खिलाते रहे।

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-08-23 20:36 IST

बच्चों को संभालते उनके पापा। Photo- Newstrack 

UP Police Constable Exam: शुक्रवार को यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान ऐसे नजारे देखने को मिले जब माँ का किरदार निभाते हुए बच्चों के पापा नजर आए। किसी ने अपने बच्चे को फ्रूटी पिलाई तो कोई बच्चे को गोद में लेकर पुचकारता रहा। दो घंटे की परीक्षा अवधि के दौरान मासूम बच्चे लगातार अपनी मम्मी के पास जाने को परेशान रहे। जब उनकी मम्मी पेपर देकर बाहर आई तो बच्चों ने उन्हें गले से लगा लिया।

सुल्तानपुर से आए अनू, बेटे को फ्रूटी देकर बहलाया

बच्चे को फ्रूटी पिलाकर बहलाया। Photo- Newstrack

शुक्रवार को सुल्तानपुर से अपनी पत्नी अस्की तिवारी को पेपर दिलाने लखनऊ के जय नारायण कॉलेज पहुंचे अनू अपने तीन वर्षीय बेटे को काफी देर तक गोद में खिलाते रहे। इसके बावजूद जब बच्चा नहीं माना तो उन्होंने आखिरकार बच्चे को फ्रूटी पिलाकर उसे बहलाया। इस बीच वह लगातार अपनी माँ के पास जाने की जिद करता रहा। वहीं, लखीमपुर खीरी जनपद के नीमगांव से पत्नी को पेपर दिलाने आए कमल मिश्रा ने कहा कि वह अपनी एक साल की बेटी विधि को संभाल रहे हैं, पत्नी रजनी मिश्रा का दूसरी पाली में पेपर है। गर्मी की वजह से थोड़ी समस्या है अब देखते हैं दो घंटे तक बेटी कैसे रुकती है। बालागंज से आए संदीप सिंह की पत्नी रिंकी भी पेपर देने के लिए सेंटर के भीतर चली गई थी। इसके बाद संदीप अपने दो साल के बेटे इनायत को गोद में लेकर इधर से उधर टहल रहे थे। वह जब रोने लगता तो संदीप उसे पुचकारते हुए चुप कराते नजर आए। वहीं, सीतापुर के बिसवां से पत्नी दिव्यांशी का पेपर दिलाने आए रजनीकांत दीक्षित भी अपने बेटे अमृत दीक्षित का हाथ पकड़कर उसे बहलाते रहे।

अपनी माँ का इंतज़ार करते बच्चे। Photo- Newstrack 

हरदोई से अपनी बेटी को परीक्षा और पोते को दवा दिलाने आईं ब्रजलेश्वरी

पोते`के साथ अपनी बेटी का इंतज़ार करती ब्रजलेश्वरी। Photo- Newstrack

शुक्रवार को हरदोई जिले से अपनी बेटी प्रिया शुक्ला को पेपर दिलाने के लिए ब्रजलेश्वरी भी पहुंची थी। उन्होंने कहा कि बिटिया प्रिया अंदर पेपर देने के लिए गई है। वह बाहर आएगी तो फिर पोते विभास को दवा दिलाने के लिए जाएंगे। उम्मीद है बिटिया का पेपर अच्छा हो और उसे सफलता मिल जाए। जिससे हम सबकी मेहनत सफल हो जाए। इस बीच सेंटर के आसपास सुबह से ही पहुंचे अभ्यर्थियों ने चाट, बताशे, समोसे, छोले पूड़ी आदि खाकर अपनी भूख मिटाई। 

 


Tags:    

Similar News