Ramzan: राजधानी में दिखा रमजान का चांद, पहला रोजा कल

Ramzan: मरकजी चांद कमेटी ने लखनऊ में रमजानुल मुबारक का चांद दिखने की तस्दीक की है और कहा कि पहला रोजा मंगलवार को रखा जाएगा।;

Update:2024-03-11 20:12 IST

Lucknow News (Pic:Newstrack)

Ramzan: लखनऊ में सोमवार शाम को रमजानुल मुबारक का चांद दिखा, लोगों ने चांद को देखकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। इसके साथ ही मंगलवार से रमजान के पाक महीने के प्रारंभ होने की घोषणा कर दी गई। चांद दिखने के साथ ही मस्जिदों में तरावीह की नमाज का सिलसिला शुरू हो गया जो कि ईद का चांद निकलने तक चलता रहेगा।


मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के अध्यक्ष व ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कल से रमजान होने का एलान किया। उन्होंने कहा कि पहला रोजा मंगलवार यानी 12 मार्च 2024 को रखा जाएगा। उन्होंने सभी को रमजान के महीने की मुबारकबाद दी।

चांद दिखने के साथ ही मस्जिदों में तरावीह की नमाज का सिलसिला शुरू हो गया जो कि ईद का चांद निकलने तक चलता रहेगा। वह चांद दिखने के बाद मुस्लिम भाइयों में उत्साह देखा गया। 

Tags:    

Similar News