Lucknow News: लखनऊ युनिवर्सिटी गेट पर समाजवादी छात्र सभा के समर्थकों ने फूंका गृहमंत्री अमित शाह का पुतला
Lucknow News: लखनऊ विश्व विद्यालय के गेट पर समाजवादी छात्र सभा के समर्थकों ने अमित शाह का पुतला फूंक दिया है।
Lucknow News: आज लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक पर समाजवादी छात्र सभा के समर्थकों ने गृह मंत्री का पुतला फूंक दिया। बता दे कि अमित शाह के आंबेडकर वाले बयान के बाद ऐसा हुआ है। वही आज लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर भी समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था।
हजरतगंज चौराहे पर समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने आज जमकर हंगामा किया। बीते दिन अमित शाह द्वारा भीम राव आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर आज समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के पुतले को बीच चौराहे पर जलाया।
बता दें कि बीते दिन अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर सियासत काफी गरमा गई थी। बात यहाँ तक हो गई थी कि विपक्षी पार्टियों द्वारा अमित शाह से इस्तीफे की मांग भी की जाने लगी थी। जिसके बाद शाम में अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि विपक्ष मेरी बातों का उलटफेर करके जनता के सामने पेश कर रहा है।
अखिलेश यादव का आया बयान
अमित शाह के बयान के बाद राजनीति पूरी तरह गरमा गई है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये बयान देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, जिनका मन ‘विद्वेष’ से भरा है, वो ‘देश’ क्या चलाएँगे। आज जो हुआ वो सिर्फ़ बाबासाहेब का ही नहीं, उनके दिये संविधान का भी अपमान है। ये भाजपा की नकारात्मक मानसिकता का एक और चरम बिंदु है।"
अखिलेश यादव ने आगे कहा, " देश ने आज जान लिया है कि भाजपाइयों के मन में बाबासाहेब को लेकर कितनी कटुता भरी है। भाजपाई बाबासाहेब के बनाये संविधान को अपना सबसे बड़ा विरोधी मानते हैं क्योंकि उनको लगता है कि वो जिस प्रकार ग़रीब, वंचित, दमित का शोषण करके, उनके ऊपर अपना प्रभुत्व कायम करना चाहते हैं, उनकी इस बद मंशा के आगे संविधान ढाल बनकर खड़ा है। घोर निंदनीय! घोर चिंतनीय!! घोर आपत्तिजनक!!! जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!"