Lucknow News: सपा ने भाजपा के कैबिनेट मंत्री के खिलाफ उठाई कार्रवाई की मांग, EC में सौंपा ज्ञापन

Lucknow News: प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व जनपद मुजफ्फरनगर में भाजपा के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के सम्बन्ध में कार्रवाई करने की मांग उठाई है

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-08 18:39 IST

Photo- Social Media

Lucknow News: शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व जनपद मुजफ्फरनगर में भाजपा के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के सम्बन्ध में कार्रवाई करने की मांग उठाई है। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस थाना रामराज के सब इन्स्पेक्टर देवकीनंदन सहित सभी आरोपित पुलिस कर्मियों का तत्काल प्रभाव से जनपद से बाहर स्थानान्तरण किया जाय। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि भाजपा-आरएलडी गठबन्धन प्रत्याशी द्वारा बगैर अनुमति चुनावी सभाएं करने के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिससे स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव सम्पन्न हो सके।

थानों में सपा की गाड़ियां बंद करा रहे मंत्री

सपा के ज्ञापन में शिकायत की गई है कि जनपद मुजफ्फरनगर 16-मीरापुर विधान सभा उप-चुनाव के प्रचार के दौरान प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व जनपद मुजफ्फरनगर के भाजपा प्रभारी मंत्री अनिल कुमार ग्राम प्रधानों, सभ्रान्त व प्रतिष्ठित नागरिकों व सपा समर्थक मतदाताओं के निजी वाहन थानों में बंद करा रहे हैं। इसके साथ ही वह भाजपा-आरएलडी गठबन्धन प्रत्याशी का समर्थन करने से इन्कार करने वालों को झूठें मुकदमों में फंसाने, जेल भेजवाने की धमकी भी दे रहे हैं।

सरकारी मशीनरी का कर रहे दुरूपयोग, आचार संहिता की धज्जियां

सपा ने आरोप लगाया कि अनिल कुमार मंत्री पद और सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करके चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं। आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है। ऐसे में निष्पक्ष चुनाव सम्भव नहीं है। पुलिस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 16- मीरापुर विधान सभा उप-चुनाव क्षेत्र में पुलिस थाना रामराज के पुलिस सब-इन्स्पेक्टर देवकी नन्दन द्वारा गाँव-गाँव, घर-घर जाकर सपा समर्थक मतदाताओं को धमकियां दी जा रही हैं, उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। थाने में बुलाकर मोबाइल बाहर रखवाकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए भाजपा- आरएलडी गठबन्धन प्रत्याशी को जिताने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इंकार करने पर मकानों पर बुलडोजर चलवा देने की धमकियां दी जा रही हैं। पुलिसकर्मी तांडव कर रहे हैं। मतदाताओं में भय का वातावरण बना रहे हैं।

बिना अनुमति हो रही सभाएं

ज्ञापन में लिखा गया है कि 16-मीरापुर विधान सभा उप-चुनाव क्षेत्र में भाजपा-आरएलडी गठबन्धन के प्रत्याशी द्वारा चुनाव सभाओं की अनुमति प्राप्त किए बगैर चुनावी सभाएं की जा रही हैं। रिटर्निंग ऑफिसर व जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मूकदर्शक व मौन धारण किए हैं। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद कादिर राणा व अन्य के विरूद्ध पुलिस थाना रामराज के थानाध्यक्ष द्वारा राजनीतिक द्वेषवश फर्जी मुकदमा लिखा जा रहा है, पुलिस थाना रामराज के पुलिस थानाध्यक्ष व पुलिस सब-इन्स्पेक्टर देवकीनंदन व पुलिस कर्मियों द्वारा चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News