Lucknow Crime: बिजनौर में फंदे से लटका मिला SDRF कर्मी का शव, बेड पर पड़ी मिली पत्नी की लाश

Lucknow Crime: बिजनौर थानाक्षेत्र में एसडीआरएफ कर्मी अजय सिंह (27) का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। बेड पर पत्नी नीलम (23) का शव पड़ा हुआ था।;

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-03 12:26 IST

बिजनौर में एसडीआरएफ कर्मी और पत्नी का मिला शव (न्यूजट्रैक)

Lucknow Crime: राजधानी के बिजनौर थानाक्षेत्र में मंगलवार की सुबह एसडीआरएफ कर्मी अजय सिंह (27) का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। बेड पर पत्नी नीलम (23) का शव पड़ा हुआ था। आज सुबह जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो सहकर्मियों ने उन्हें फोन किया। कई बार कॉल करने पर जब कोई जवाब नहीं आया तो साथी उन्हें देखने के लिए उनके किराए के आवास पर पहुंचे। यहां उनका शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। जबकि उनकी पत्नी का शव बेड पर पड़ा हुआ था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही मामले की तफ्तीश की जा रही है।

डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज

जानकारी के अनुसार आगरा जनपद के थाना अछनेरा के गांव मांगुरा निवासी अजय सिंह SDRF लखनऊ में सिपाही के पद पर पोस्टेड थे। वह बिजनौर थानाक्षेत्र में शहीद पथ के किनारे एक निजी मकान में आगरा की ही रहने वाली अपनी पत्नी नीलम सिंह पुत्री अमर सिंह के साथ किराए पर रहते थे। मंगलवार को उनकी ड्यूटी थी लेकिन वह समय से ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। सहकर्मियों ने फोन किया लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद सहकर्मी अजय के मकान पहुंचे।

रोशनदान से देखा तो उड़ गए होश

सहकर्मी जब अजय के मकान पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने रोशनदान से झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए। अजय का शव कमरे में पंखे से रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। जबकि उसकी पत्नी नीलम का शव बेड पर पड़ा हुआ था। इसके बाद तत्काल बिजनौर पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है इस वजह से अभी तक घटना के कारण भी स्पष्ट नहीं हैं।

हत्या की आशंका, बिजनौर पुलिस का इंकार

सूत्रों का कहना है कि जवान ने किसी बात को लेकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। बिजनौर पुलिस ने इस बात से इंकार किया है। SHO बिजनौर अरविंद राणा ने कहा कि मौके पर देखा गया है कि मृतका के गले में रस्सी बंधी थी और उसका शव बेड पर पड़ा था। जबकि अजय का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था। संभवतः पहले अजय की पत्नी ने आत्महत्या की होगी इसके बाद जब अजय घर पहुंचे तो पत्नी का शव देखकर सदमे और दुखी होने के कारण उन्होंने भी आत्महत्या कर ली होगी। फिलहाल दोनों शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News