Lucknow News: आज साहित्य की बैठकी में बहेंगे संवेदनाओं के सुर, श्रीलाल शुक्ल जन्मशती उत्सव, साहित्य और संस्कृति का भव्य आयोजन
Lucknow News: इस आयोजन की रूपरेखा छह सत्रों में विभाजित होगी, जिनमें श्रीलाल शुक्ल के जीवन, साहित्य और योगदान को विभिन्न दृष्टिकोणों से प्रस्तुत किया जाएगा।;
Shrilal Shukla Birth Centenary Celebration Visit Ministers and Pankaj Tripathi in Indira Gandhi Pratishthan Lucknow
Lucknow News: लखनऊ, 20 मार्च – प्रसिद्ध साहित्यकार श्रीलाल शुक्ल की जन्मशती के अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर प्रेक्षागृह में आज एक भव्य साहित्यिक आयोजन किया जा रहा है। इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के भाषा, साहित्य एवं संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस समारोह में देश के प्रतिष्ठित साहित्यकार, कलाकार, पत्रकार और बुद्धिजीवी शामिल होंगे। इस आयोजन की रूपरेखा छह सत्रों में विभाजित होगी, जिनमें श्रीलाल शुक्ल के जीवन, साहित्य और योगदान को विभिन्न दृष्टिकोणों से प्रस्तुत किया जाएगा। आइए इस कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानते हैं विस्तार से...
कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है:
1 प्रथम सत्र (सुबह 10:30 बजे - 11:30 बजे): चित्र और पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा किया जाएगा। इसी सत्र में पंकज त्रिपाठी एवं उनके साथी कलाकारों द्वारा 'राग दरबारी' का अंश पाठ होगा।
2.द्वितीय सत्र (सुबह 11:30 बजे - दोपहर 1:30 बजे): 'श्रीलाल शुक्ल: कुछ रंग, कुछ राग' शीर्षक सत्र में यतीन्द्र मिश्र उनकी रचना यात्रा पर प्रकाश डालेंगे। इस सत्र में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय, उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर, और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी अपने विचार साझा करेंगे।
3.तृतीय सत्र (दोपहर 2:30 बजे - 3:30 बजे):'राग दरबारी: कल, आज और कल' विषय पर चर्चा होगी, जिसकी अध्यक्षता इफको के अध्यक्ष दिलीप संघाणी करेंगे। इस सत्र में पद्मश्री मालिनी अवस्थी का गायन और किस्सागो हिमांशु वाजपेई की प्रस्तुति शामिल है। साथ ही, आशुतोष शुक्ल और साहित्यकार जय प्रकाश कर्दम भी शामिल होंगे।
4.चतुर्थ सत्र (दोपहर 3:30 बजे - 4:30 बजे): श्रीलाल शुक्ल के जीवन और कार्यों पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन होगा।
5 पंचम सत्र (शाम 4:30 बजे - 5:30 बजे): 'स्मृतियों के आईने में श्रीलाल शुक्ल' सत्र में नरेश सक्सेना, वंदना मिश्रा,अखिलेश और उत्कर्ष शुक्ल अपने विचार प्रकट करेंगे। इस सत्र की अध्यक्षता इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी
6 षष्ठ सत्र (शाम 6:00 बजे - 7:00 बजे): दर्पण नाट्य मंच लखनऊ के कलाकारों द्वारा 'राग दरबारी' पर आधारित नाटक की प्रस्तुति होगी। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति भी अपेक्षित है। यह उत्सव श्रीलाल शुक्ल के साहित्यिक योगदान को सम्मानित करने और हिंदी साहित्य में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।