Lucknow Crime: बेटे ने पिता की संपत्ति हड़पने के लिए विवाहित प्रेमिका को बनाया सीढ़ी, असफल होने पर कर डाली हत्या

Lucknow Crime: मृतक की बेटी जूली की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जांच के आधार पर सोमवार को दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। डीसीपी साउथ केशव कुमार ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया है।

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-16 17:20 IST

Lucknow News ( Pic - Newstrack )

Lucknow Crime: निगोहां थानाक्षेत्र के रामपुर गढ़ी गांव में रामू रावत (44) का शव बोरवेल में मिला था। खुलासा हुआ है कि उसकी हत्या की गई थी और हत्या को अंजाम देने वाले कोई और नहीं बल्कि उसका सगा बेटा धर्मेश और उसकी प्रेमिका संगीता थी। दोनों ने संपत्ति के लालच में पहले पिता को शराब पिलाई उसके बाद आरोपी बेटे ने संपत्ति अपने नाम करने की मांग रख दी। पिता ने जब उसे मना कर दिया तो आरोपी ने प्रेमिका के साथ मिलकर पहले पिता को पीटा इसके बाद उसे बोरवेल में धकेल दिया। ऊपर से जली लकड़ियां और पुआल डाल दी। इससे रामू की मौत हो गई। मृतक की बेटी जूली की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जांच के आधार पर सोमवार को दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। डीसीपी साउथ केशव कुमार ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया है। खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार के नकद इनाम की भी घोषणा की गई है।

पत्नी से अलग रह रहा था पिता, बेटे ने प्रेमिका को बनाया मोहरा

जांच में सामने आया कि मृतक रामू का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। इसके बाद पत्नी ने रामू के ऊपर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया। रामू वह केस जीत गए। करीब 20 साल से रामू अपनी पत्नी से अलग रहते थे। पत्नी के साथ ही रामू का बड़ा बेटा धर्मेश (आरोपी) और उसका छोटा बेटा रहता था। जबकि उनकी बेटी जूली रामू के साथ ही रह रही थी। करीब 5 साल पहले जूली का विवाह हो गया था। इसके बाद जूली अपनी ससुराल में रहती थी। जबकि रामू अपनी बुजुर्ग मां के साथ रामपुर गढ़ी गांव में रहता था। रामू के पास उसके हिस्से की एक बीघा और उसकी मां की भी एक हिस्सा जमीन थी। आरोपी धर्मेश की इसी जमीन पर नजर थी। डीसीपी साउथ केशव कुमार ने बताया कि पिता की जमीन हथियाने के लिए आरोपी ने पूरी साजिश रची। सूत्रों से पता चला कि आरोपी ने गोसाईगंज थानाक्षेत्र के मोहारी खुर्द नवीखेड़ा निवासी अपनी विवाहित प्रेमिका संगीता पत्नी सुरेश को मोहरा बनाया। उसने साजिशन प्रेमिका से पिता की नजदीकियां बढ़ानी शुरू की। मंशा थी कि संगीता प्रेमजाल में फंसाकर पूरी संपत्ति हथिया लेती। इसके बाद पिता को किनारे कर धर्मेश और संगीता एक साथ रहने लगते।

जमीन का लालच देकर आरोपी ने तय की थी अपनी शादी

एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी धर्मेश की शादी अमेठी जनपद के एक गांव से तय हुई थी। लड़की वालों ने पूछा था कि क्या काम करते हो उसने बेरोजगार होने और अपने पास कई बीघे जमीन होने की बात कही थी। यह बात जब रामू को पता चली तो उसने लड़की वालों से पूरी बात बता दी। आरोपी को डर था कि उसकी शादी टूट जाएगी। इसी से बचने के लिए उसने पूरी साजिश को अंजाम दिया।

हत्या की फिर मेला घूमा और रात भर प्रेमिका के साथ रहा

जांच में सामने आया कि आरोपी ने पहले अपने पिता रामू को हत्या की। इसके बाद वह प्रेमिका संगीता के साथ पास के गांव में लगा मेला देखने गया। यहां से वापस लौटा तो दोनों लोग रात भर साथ रहे। इसके बाद आरोपी अगले दिन अन्य लोगों के साथ पिता के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ। फिलहाल, CDR और अन्य पहलुओं पर तफ्तीश कर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया। आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल, धर्मेश का मोबाइल और एक मोटर साइकिल भी बरामद हुई है। इस दौरान डीसीपी साउथ ने एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा समेत पूरी टीम को सराहा। साथ ही खुलासे में शामिल SHO निगोहां अनुज कुमार तिवारी और उनकी टीम को 25 हजार के नकद इनाम की घोषणा भी की है।

Tags:    

Similar News