Lucknow Crime: राज्य मानवाधिकार आयोग ने मांगी मोहित पांडेय हत्याकांड की रिपोर्ट
Lucknow Crime: मामले में गजेंद्र सिंह नामक वकील ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत की थी। अब, 20 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई के लिए तारीख निर्धारित की गई है।;
Lucknow Crime: चिनहट थाने के लॉकअप में हुई मोहित पांडे की मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी से इस घटनाक्रम की रिपोर्ट तलब की है। बताते चलें कि इस मामले में गजेंद्र सिंह नामक वकील ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत की थी। अब, 20 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई के लिए तारीख निर्धारित की गई है। ज्ञात हो कि मोहित पांडे की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस कर्मियों समेत अन्य अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था।
600 रुपए का था विवाद
बता दें कि चिनहट थानाक्षेत्र के जैनाबाद में रहने वाले मोहित पांडे स्कूल ड्रेस का व्यवसाय करते थे। उनकी ही दुकान पर काम करने वाले गोंडा निवासी आदेश से 600 रुपए को लेकर मोहित का विवाद हो गया था। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया था। यहां से आदेश को छोड़ दिया गया लेकिन मोहित को पुलिस ने थाने पर बैठा लिया। रात में जब उसका भाई शोभाराम थाने पहुंचा तो उसे भी पुलिस ने थाने पर ही बैठा लिया। इसके बाद पुलिस कस्टडी में मोहित की मौत हो गई। आनन - फानन में पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इंस्पेक्टर समेत अन्य पर दर्ज हुआ हत्या का केस
पुलिस कस्टडी में हत्या के मामले में तत्कालीन चिनहट SHO अश्वनी चतुर्वेदी, आरोपी आदेश, उसके चाचा समेत अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस पूरे मामले की विवेचना गोमती नगर विस्तार इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। वहीं, मृतक के परिजन लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।