Lucknow News: लखनऊ उत्तरी की सर्विलांस टीम ने मोबाइल खोने के बाद गुमसुम हुए चेहरों पर लौटाई मुस्कान, 15 लाख के 60 मोबाइलों को किया बरामद
Lucknow Police News: कड़ी मेहनत के चलते मोबाइलों को रिकवर करने वाली टीम को इनाम देने के लिए उपायुक्त को पत्र भेजा गया है...;
Lucknow News: राजधानी लखनऊ की सर्विलांस टीम खोए हुए मोबाइल फोन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नजर आ रही है। जिसके चलते कड़ी मेहनत से लखनऊ DCP उत्तरी की सर्विलांस टीम ने खोए हुए कुल 60 मोबाइल फोन को बरामद किया। इस सभी मोबाइल फोन को गुरुवार को ADCP उत्तरी ने प्रेसवार्ता करते हुए उनके धारकों या मालिकों के हाथों सुपुर्द किया। उन्होंने बताया कि इस कड़ी मेहनत के चलते मोबाइलों को रिकवर करने वाली टीम को इनाम देने के लिए उपायुक्त को पत्र भेजा गया है।
थाने और DCP कार्यालय से लेकर यूपी COP ऐप पर दर्ज हुईं थी शिकायतें
एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे ने गुरुवार को प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि बीते लंबे समय से लोगों की ओर से मोबाइल फोन खोने को लेकर शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। किसी व्यक्ति का फोन कहीं छूट गया था तो किसी का फोन कहीं गिर गया था। ऐसी अनेक स्थितियों में मोबाइल फोन खोने के बाद लखनऊ उत्तर के अलग अलग थानों, डीसीपी कार्यालय, कमिश्नर ऑफिस के साथ साथ UP कॉप ऐप के जरिए शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। इन सभी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए दी गई जानकारी के आधार पर मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाया गया और टीमों को मोबाइलों की तलाश के लिए लगाई गईं। जिसके बाद कड़ी मेहनत से पुलिस टीम ने कुल 60 मोबाइल बरामद किए। उन्होंने बताया कि रिकवर हुए 60 मोबाइल फोन की मार्केट से जानकारी लेने के बाद करीब 15 लाख की कीमत बताई जा रही है।
सभी मोबाइलों को उनके मालिकों को किया गया सुपुर्द
ADCP उत्तरी ने बताया कि मोबाइलों की बरामदगी के बाद जांच करते हुए उनके मालिकों को जानकारी देकर उन्हें वापस लेने के लिए गुरुवार को महानगर स्थित ADCP कार्यालय बुलाया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल सुपुर्द कर दिए गए। अपना मोबाइल वापस लेने आये इंदिरानगर निवासी ओम शुक्ला ने बताया कि उनका मोबाइल 3 महीने पहले गिर गया था, जिसे पाकर वे बहुत खुश हैं। वहीं, सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहीं मुन्नी खातून भी अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर खुश हुईं और सर्विलांस टीम को धन्यवाद कहा। उन्होंने बताया कि उनका मोबाइल 22 जनवरी को खो गया था।